मोतिहारी: क्रिसमस को लेकर संत फ्रांसिस असीसी चर्च को विशेष सजावट की गई है. चर्च में 1 दिसंबर से क्रिसमस की तैयारियां की जा रही थीं. जो पूरी हो चुकी हैं. क्रिसमस के मौके पर होने वाली खास प्रार्थना के बारे में बताते हुए चर्च के फादर कुलदीप ने कहा कि 24 दिसंबर की रात 10 बजे और 25 दिसंबर यानी की क्रिसमस की सुबह 8 बजे ये प्रार्थना होगी.
प्रभु यीशु के जन्म के समय को चरितार्थ करती हुई झांकी को अंतिम रूप दिया गया है. गौशाला में जन्मे प्रभु ईसा मसीह के लिए संत फ्रांसिस चर्च में भी गौशाला बनाई गई है. इस स्थान को चरनी कहा जाता है. चरनी को जीवन्त बनाने में चर्च के फादर खुद लगे हुए हैं. फादर ने कहा कि दो समय में होने वाली प्रार्थना में विश्व शांति का संदेश दिया जाएगा.
क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में काफी उत्साह है. सभी क्रिसमस को यादगार बनाने में जुटे हैं. साथ ही गिरजाघर के विशेष प्रार्थना में भाग लेकर प्रभु ईशु के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हैं.