ETV Bharat / state

क्रिसमस डे : संत फ्रांसिस असीसी चर्च में तैयारियां पूरी, विशेष प्रार्थना का ये रहा समय - क्रिसमस

क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में काफी उत्साह है. सभी क्रिसमस को यादगार बनाने में जुटे हैं. साथ ही गिरजाघर के विशेष प्रार्थना में भाग लेकर प्रभु ईशु के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हैं

क्रिसमस डे
क्रिसमस डे
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 6:43 AM IST

मोतिहारी: क्रिसमस को लेकर संत फ्रांसिस असीसी चर्च को विशेष सजावट की गई है. चर्च में 1 दिसंबर से क्रिसमस की तैयारियां की जा रही थीं. जो पूरी हो चुकी हैं. क्रिसमस के मौके पर होने वाली खास प्रार्थना के बारे में बताते हुए चर्च के फादर कुलदीप ने कहा कि 24 दिसंबर की रात 10 बजे और 25 दिसंबर यानी की क्रिसमस की सुबह 8 बजे ये प्रार्थना होगी.

प्रभु यीशु के जन्म के समय को चरितार्थ करती हुई झांकी को अंतिम रूप दिया गया है. गौशाला में जन्मे प्रभु ईसा मसीह के लिए संत फ्रांसिस चर्च में भी गौशाला बनाई गई है. इस स्थान को चरनी कहा जाता है. चरनी को जीवन्त बनाने में चर्च के फादर खुद लगे हुए हैं. फादर ने कहा कि दो समय में होने वाली प्रार्थना में विश्व शांति का संदेश दिया जाएगा.

मोतिहारी से बृजेश कुमार झा की रिपोर्ट

क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में काफी उत्साह है. सभी क्रिसमस को यादगार बनाने में जुटे हैं. साथ ही गिरजाघर के विशेष प्रार्थना में भाग लेकर प्रभु ईशु के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हैं.

तैयार की गई चरनी
तैयार की गई चरनी (गौशाला)

मोतिहारी: क्रिसमस को लेकर संत फ्रांसिस असीसी चर्च को विशेष सजावट की गई है. चर्च में 1 दिसंबर से क्रिसमस की तैयारियां की जा रही थीं. जो पूरी हो चुकी हैं. क्रिसमस के मौके पर होने वाली खास प्रार्थना के बारे में बताते हुए चर्च के फादर कुलदीप ने कहा कि 24 दिसंबर की रात 10 बजे और 25 दिसंबर यानी की क्रिसमस की सुबह 8 बजे ये प्रार्थना होगी.

प्रभु यीशु के जन्म के समय को चरितार्थ करती हुई झांकी को अंतिम रूप दिया गया है. गौशाला में जन्मे प्रभु ईसा मसीह के लिए संत फ्रांसिस चर्च में भी गौशाला बनाई गई है. इस स्थान को चरनी कहा जाता है. चरनी को जीवन्त बनाने में चर्च के फादर खुद लगे हुए हैं. फादर ने कहा कि दो समय में होने वाली प्रार्थना में विश्व शांति का संदेश दिया जाएगा.

मोतिहारी से बृजेश कुमार झा की रिपोर्ट

क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में काफी उत्साह है. सभी क्रिसमस को यादगार बनाने में जुटे हैं. साथ ही गिरजाघर के विशेष प्रार्थना में भाग लेकर प्रभु ईशु के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हैं.

तैयार की गई चरनी
तैयार की गई चरनी (गौशाला)
Intro:"फादर कुलदीप ने बताया कि 24 दिसंबर की रात दस बजे और 25 दिसंबर की सुबह आठ बजे विशेष प्रार्थना होगी।जिसमें देश दुनिया में शांति के लिए प्रभु ईशु से प्रार्थना की जाएगी।"

मोतिहारी।क्रिसमस को लेकर पूर्वी चंपारण जिले के गिरिजाघर में तैयारी अंतिम चरण में है।मोतिहारी के संत फ्रांसिस आसीसी चर्च में भी क्रिसमस की तैयारियां चल रही है।चर्च को सजाया जा रहा है।साथ ही चरणी को भी अंतिम रुप दिया जा रहा है।


Body:"चर्च में विश्व शांति के लिए होगी विशेष प्रार्थना"

वीओ..1....प्रभु ईशु के जन्म के समय के झांखी को अंतिम रुप देने में लोग लगे हुए हैं।जिसे चरनी या गौशाला कहते है।चरनी को जीवन्त बनाने में चर्च के फादर खुद लगे हुए हैं।संत फ्रांसिस आसीसी चर्च के फादर कुलदीप ने बताया कि 24 दिसंबर की रात दस बजे और 25 दिसंबर की सुबह आठ बजे चर्च में विशेष प्रार्थना होगी।जिसमें देश दुनिया में शांति के लिए प्रभु ईशु से प्रार्थना की जाएगी।

बाईट....फादर कुलदीप...संत फ्रांसिस आसीसी चर्च


Conclusion:"क्रिसमस को लेकर है उत्साह"

वीओएफ...क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में काफी उत्साह है।सभी क्रिसमस को यादगार बनाने में जुटे हैं।साथ हीं गिरजाघर के विशेष प्रार्थना में भाग लेकर प्रभु ईशु के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हैं।

पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.