मोतिहारी: आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत हैलिकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचे. प्रधान सचिव ने बाढ़ को लेकर पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी के साथ दोनो जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया.
'तबाही के लिए मौसम जिम्मेदार'
वहीं, विगत 8 जुलाई से शुरू हुई आफत की बारिश के बाद जिला प्रशासन द्वारा बचाव और राहत कार्य चलाए जाने में देर किए जाने के सवाल पर प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय ने जिला प्रशासन का बचाव किया. मौसम को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में हुई बारिश और उसके बाद आई बाढ़ अप्रत्याशित थी. उन्होने कहा कि इस अप्रत्याशित आपदा के बावजूद जिला प्रशासन ने बेहतर काम किया है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
आपदा विभाग के प्रधान सचिव के साथ पटना से मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा और विभाग के अपर सचिव भी मौजूद रहे. इन पदाधिकारियों ने पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारियों के साथ दोनो जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया.