मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के ढाका नगर परिषद की मुख्य पार्षद नाजरा खातून की कुर्सी छीन गई. मुख्य पार्षद नाजरा खातून के खिलाफ विक्षुब्ध वार्ड पार्षदों ने सोमवार को अविश्वास पर वोटिंग किया. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान मुख्य पार्षद नाजरा खातून के खिलाफ 25 वार्ड पार्षदों में से 14 वार्ड पार्षद ने वोटिंग किया.
विक्षुब्ध गुट का नेतृत्व कर रहे मो. सलाउद्दीन ने बताया कि पूर्व के चेयरमैन के कार्यकाल में ढ़ाका नगर परिषद क्षेत्र में एक भी विकास का काम नहीं हुआ है. उनके कार्य से सभी वार्ड पार्षद असंतुष्ट थे. इसलिए मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. उन्होने कहा कि वे लोग एक अच्छे व्यक्ति का चुनाव चेयरमैन के पद पर करेंगे, जो ढ़ाका नगर परिषद् क्षेत्र में विकास कर सके.
चेयरमैन के पक्ष में एक वोट पड़े
बता दें कि ढ़ाका नगर परिषद में 25 निर्वाचित वार्ड पार्षद हैं. नगर परिषद के 14 वार्ड पार्षदों ने मिलकर मुख्य पार्षद नाजरा खातून पर अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसको लेकर सोमवार को वोटिंग हुई. नाजरा खातून के पक्ष में केवल एक वोट पड़े, जबकि दस वार्ड पार्षद अनुपस्थित रहे.