ETV Bharat / state

मोतिहारी: अतिथि शिक्षक के अधिक वेतन भुगतान मामले में DEO और DPO पर सर्टिफिकेट केस - Certificate case on DEO and DPO

पूर्वी चंपारण जिले में सेवा देने वाले अतिथि शिक्षकों को किए गए ज्यादा भुगतान के मामले में डीईओ और डीपीओ माध्यमिक शिक्षा पर सर्टिफिकेट केस होगा।माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आरडीडीई को दोनो पदाधिकारियों पर सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया है.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 8:07 PM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के विभिन्न विद्यालयों में सेवा देने वाले अतिथि शिक्षकों को निर्धारित वेतन से ज्यादा किए गए भुगतान के मामले में डीईओ और डीपीओ माध्यमिक शिक्षा पर सर्टिफिकेट केस होगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने आरडीडीई को दोनों पदाधिकारियों पर सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया है. साथ ही अतिथि शिक्षकों को निर्धारित वेतन से ज्यादा भुगतान की गई. राशि की वसूली करके सरकारी खजाने में जमा करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी सामूहिक दुष्कर्म हत्या मामला: पीड़ित परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने आरडीडीई को लिखे पत्र में पूर्वी चंपारण जिले से उपलब्ध प्रतिवेदन का जिक्र करते हुए कहा कि 2020-21 के विभिन्न अवधि के लिए जिले में सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों को उनके पारिश्रमिक से ज्यादा भुगतान किया गया है. जो वित्तीय अनियमितता का परिचायक है. निदेशक ने अपने पत्र में अतिथि शिक्षकों की संख्या, निर्धारित वेतन, भुगतान किए गए वेतन और अधिक भुगतान की गई राशि की जानकारी दी है.

'7.78 लाख ज्यादा राशि का हुआ भुगतान'
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह के पत्र के अनुसार जिले में कुल 169 अतिथि शिक्षक हैं. जिन अतिथि शिक्षकों को मार्च 2020 से सितंबर 2020 तक का वेतन दो करोड़ 39 लाख 31 हजार की भुगतान की गई है. जिन शिक्षकों को अनुमानित पारिश्रमिक के रुप में दो करोड़ 31 लाख 53 हजार रुपयों का ही भुगतान होना चाहिए था. ऐसे में कुल 7 लाख 78 हजार अनुमान्य से अधिक राशि का भुगतान हुआ है. निदेशालय से पत्र प्राप्त होने के बाद डीईओ और डीपीओ माध्यमिक कार्यालय में कागजों को खंगालने का काम शुरु हो चुका है.

पूर्वी चंपारण: जिले के विभिन्न विद्यालयों में सेवा देने वाले अतिथि शिक्षकों को निर्धारित वेतन से ज्यादा किए गए भुगतान के मामले में डीईओ और डीपीओ माध्यमिक शिक्षा पर सर्टिफिकेट केस होगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने आरडीडीई को दोनों पदाधिकारियों पर सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया है. साथ ही अतिथि शिक्षकों को निर्धारित वेतन से ज्यादा भुगतान की गई. राशि की वसूली करके सरकारी खजाने में जमा करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी सामूहिक दुष्कर्म हत्या मामला: पीड़ित परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने आरडीडीई को लिखे पत्र में पूर्वी चंपारण जिले से उपलब्ध प्रतिवेदन का जिक्र करते हुए कहा कि 2020-21 के विभिन्न अवधि के लिए जिले में सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों को उनके पारिश्रमिक से ज्यादा भुगतान किया गया है. जो वित्तीय अनियमितता का परिचायक है. निदेशक ने अपने पत्र में अतिथि शिक्षकों की संख्या, निर्धारित वेतन, भुगतान किए गए वेतन और अधिक भुगतान की गई राशि की जानकारी दी है.

'7.78 लाख ज्यादा राशि का हुआ भुगतान'
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह के पत्र के अनुसार जिले में कुल 169 अतिथि शिक्षक हैं. जिन अतिथि शिक्षकों को मार्च 2020 से सितंबर 2020 तक का वेतन दो करोड़ 39 लाख 31 हजार की भुगतान की गई है. जिन शिक्षकों को अनुमानित पारिश्रमिक के रुप में दो करोड़ 31 लाख 53 हजार रुपयों का ही भुगतान होना चाहिए था. ऐसे में कुल 7 लाख 78 हजार अनुमान्य से अधिक राशि का भुगतान हुआ है. निदेशालय से पत्र प्राप्त होने के बाद डीईओ और डीपीओ माध्यमिक कार्यालय में कागजों को खंगालने का काम शुरु हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.