पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ की टीम ने ढाका थाना क्षेत्र में एक कैफे में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पर्सनल आईडी पर बनवाये गये 10 ई-टिकट बरामद किये गये. साथ ही कैफे संचालक चंदन कुमार को मौके से गिरफ्तार किया है.
कैफे में छापेमारी
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर तनवीर अख्तर के नेतृत्व में हुई छापेमारी में टिकट बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल, 4500 नकद रुपये और 10 ई-टिकट बरामद हुआ है. सब इंस्पेक्टर तनवीर अख्तर ने बताया कि भारती कम्प्यूटर नाम से संचालित कैफे से पर्सनल आईडी पर दस ई टिकट बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- खतरे में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी? दास करेंगे बड़ा बदलाव!
कैफे संचालक गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान मौके से कैफे संचालक चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि कैफे मालिक मोतीलाल बैठा फरार हो गया. मोतीलाल ढाका थाना क्षेत्र के दूबे टोला का रहने वाला है. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर तनवीर अख्तर ने बताया कि फरार कैफे मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.