मोतिहारी: पिछले कई दिनों तक हुई बारिश के बाद पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला से होकर बहने वाली नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ ( Flood In Bihar ) का कहर शुरू हो गया है. गंडक और बूढ़ी गंडक नदी के कटाव से कई गांवों पर खतरा मंडराने लगा है. बूढ़ी गंडक नदी ने चकिया प्रखंड में अपना तांडव शुरू कर दिया है. नदी ने प्रखंड क्षेत्र के नरहर पकड़ी तटबंध का कटाव तेज कर दिया है, जिस कारण तटबंध के कई घरों पर खतरा मंडराने लगा है और ग्रामीण दहशत में हैं.
वहीं, कटाव की जानकारी मिलने पर अधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव तटबंध पर पहुंचे और उन्होंने कटाव रोधी कार्य शुरू कराया. श्यामबाबू यादव ने बताया कि कटाव रोधी कार्य शुरू हो गया है और अब बांध को बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बिहार में एक और एप्रोच रोड बहा ले गई बाढ़, 5 किलोमीटर तक पानी ही पानी
वहीं, डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि तटबंध के कटाव की जानकारी मिली है और सिकरहना डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को कटावरोधी कार्य यथाशीध्र शुरू करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभियंता कटावस्थल पर पहुंच गए हैं और कटावरोधी कार्य शुरु कर दिया गया है.
बता दें कि पश्चिमी चंपारण जिला से निकलने वाली सिकरहना नदी पूर्वी चंपारण में बूढ़ी गंडक नदी के नाम से जानी जाती है, जो नदी एक बार फिर उफान पर है और नदी ने चकिया प्रखंड के नरहर पकड़ी तटबंध में कटाव तेज कर दिया है. नदी कटाव करते-करते लोगों के घरों तक पहुंच गई है. जिसकारण ग्रामीण दहशत में हैं. हालांकि, जल संसाधन विभाग के अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कटावरोधी कार्य में जुटे हुए हैं.