ETV Bharat / state

चापाकल को लेकर हुए विवाद में पहले भाई की कर दी हत्या, फिर निकाल ली आंख - Eye removed after killing brother in Motihari

पूर्वी चम्पारण जिले में चापाकल विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई की हत्या कर उसकी एक आंख निकाल ली. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. पढ़ें पूरी खबर..

मतिहारी में भाई की हत्या कर निकाली आंख
मतिहारी में भाई की हत्या कर निकाली आंख
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 11:53 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में चापाकल के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई की हत्या (Murder) कर दी. हैवानियत की हद तब पार हो गई जब उसने भाई की हत्या के बाद उसकी आंख निकाल ली. गुरुवार को आसपास के लोगों को इसकी जानकारी लगी. इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी है.

ये भी पढ़ें:पिता-पुत्र की हत्या के बाद जागी पुलिस, अर्द्ध सैनिक बलों के साथ चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन

मृतक का नाम नूर आलम है जो महेसी थाना क्षेत्र के सराय बनवारी गांव का रहने वाला था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नूर आलम और आलमगीर आलम दोनों भाइयों में साझा चापाकाल ठीक कराने को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें एक भाई की मौत हो गयी. इस घटना के बाद से आरोपी फरार है. मृतक की पत्नी ने थाने में आवेदन देकर अपने देवर को आरोपित बनाया है.

मृतक नूर आलम की पत्नी चांदनी खातून की ओर से थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार असके पति नूर आलम और देवर मो. आलमगीर में एक दिन पहले झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसी शाम से उसका पति लापता हो गया. परिजनों ने जब उसकी खोजबीन की तो गांव के ही बांसवाड़ी में वो पड़ा हुआ मिला. उसका शरीर शिथिल था और उसकी एक आंख से खून निकल रहा था.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार मृतक नूर आलम के शरीर पर चोट के निशान हैं और उसकी एक आंख से खून निकल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:भागलपुर में दहेज लोभी पति ने पत्नी और 6 महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की हत्या

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में चापाकल के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भाई की हत्या (Murder) कर दी. हैवानियत की हद तब पार हो गई जब उसने भाई की हत्या के बाद उसकी आंख निकाल ली. गुरुवार को आसपास के लोगों को इसकी जानकारी लगी. इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी है.

ये भी पढ़ें:पिता-पुत्र की हत्या के बाद जागी पुलिस, अर्द्ध सैनिक बलों के साथ चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन

मृतक का नाम नूर आलम है जो महेसी थाना क्षेत्र के सराय बनवारी गांव का रहने वाला था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नूर आलम और आलमगीर आलम दोनों भाइयों में साझा चापाकाल ठीक कराने को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें एक भाई की मौत हो गयी. इस घटना के बाद से आरोपी फरार है. मृतक की पत्नी ने थाने में आवेदन देकर अपने देवर को आरोपित बनाया है.

मृतक नूर आलम की पत्नी चांदनी खातून की ओर से थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार असके पति नूर आलम और देवर मो. आलमगीर में एक दिन पहले झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसी शाम से उसका पति लापता हो गया. परिजनों ने जब उसकी खोजबीन की तो गांव के ही बांसवाड़ी में वो पड़ा हुआ मिला. उसका शरीर शिथिल था और उसकी एक आंख से खून निकल रहा था.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार मृतक नूर आलम के शरीर पर चोट के निशान हैं और उसकी एक आंख से खून निकल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:भागलपुर में दहेज लोभी पति ने पत्नी और 6 महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.