मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र (Kalyanpur Police Station) में वरमाला हो जाने के बाद भी लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे पर शराब पीने का आरोप लगाकर शादी से इंकार कर दिया. उसके बाद दूल्हा, उसके पिता के शादी में मध्यस्थता करने वाले को बंधक (Drunk groom held hostage) बना लिया. मामला को लेकर ग्रामीण स्तर पर पंचायती भी हुई. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाया.
ये भी पढ़ेंः निकाह के बाद दूल्हे को आई मिर्गी तो लड़की वालों ने बनाया बंधक, विदाई की जगह अब मांग रहे शादी का खर्चा
लड़की वालों ने किया शादी से इंकारः पूरा मामला जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित सिसवा सोभ पंचायत का है. इस पंचायत की एक लड़की की शादी 11 मई को मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित भेड़ियाही गांव में तय हुई थी. शुभ लग्न में बारात पहुंची. सभी बरातियों को नाश्ता पानी करा दिया गया. वरमाला के बाद कन्या निरीक्षण की रस्म अदायगी हो रही थी. कन्या निरीक्षण के रस्म अदायगी के बाद अचानक लड़की पक्ष वालों ने लड़के पर शराब पीने का आरोप लगाकर शादी करने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- पटना में दहेज के लिए दानव बना पति, ससुराल में ही बीवी को जलाकर मार डाला
पंचायती करके मामला सुलझाने की कोशिशः इसके बाद लड़की वाले दहेज में दिए गए रुपये और अन्य समानों की मांग करने लगे. लड़की पक्ष वालों ने बरातियों को वापस लौटा दिया. जबकि दूल्हा गुड्डू कुमार, उसके पिता वीरेंद्र महतो और शादी में मध्यस्थता करने वाले को बंधक बना लिया. मामला को लेकर 12 मई को गांव स्तर पर ही पंचायती करके मामला सुलझाने की कोशिश की गई.
लड़के के भाई ने दी पुलिस को सूचनाः वहीं, कल्याणपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि लड़के के बड़े भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. पुलिस टीम लड़की वाले के घर पहुंची. लेकिन पंचायती के माध्यम से दोनों पक्षों ने मामला सुलझा लिया था. दोनों पक्ष ने थाना को लिखित आवेदन देकर आपस में मामला सुलझा लेने की बात कही. उसके बाद पुलिस वहां से लौट आई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP