मोतिहारी: जिले में गरीबों को मिलने वाले इंदिरा आवास में पैसा उगाही का खेल जोर-शोर से चल रहा है. ताजा मामला जिले के तुरकौलिया प्रखंड से सामने आया है. यहां के हरदिया पंचायत के रहने वाले संजू महतो को मिले इंदिरा आवास की सरकारी राशी में से जबरन रिश्वत वसूले जाने की शिकायत डीएम के साथ ही एसपी तक पहुंच गई है. लिहाजा डीएम ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.
लोक शिकायत में परिवाद दायर कर लिया था इंदिरा आवास
बता दें कि संजू महतो का नाम इंदिरा आवास योजना की सूची में जुड़ जाने के बावजूद रिश्वत नहीं देने के कारण लिस्ट से उसका नाम हटा दिया गया. संजू ने लोक शिकायत मे परिवाद दायर कर इंदिरा आवास का लाभ लिया. लेकिन बैंक में जब इंदिरा आवास की राशी आई. उसी दौरान मुखिया पति ने उससे अपने कमीशन की मांग शुरु कर दी. संजू महतो बैंक में पैसा निकालने गया था. तभी बैंक में मुखिया पति का आदमी आया और संजू के साथ मारपीट कर उसके पासबूक और अन्य कागजात को छीन लिया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस हरकत में आयी और संजू के साथ मारपीट करने वाले से पूछताछ की. तब जाकर मामला सामने आया.
डीएम ने कार्रवाई का दिया भरोसा
संजू ने मुखिया पति के कारगुजारियों से संबंधित आवेदन डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा को दिया है. जिसके बाद डीएम ने कहा कि डीडीसी इस मामले की जांच करेंगे. साथ ही इस मामले में बैंक के साथ हीं अन्य लोगों की भूमिका भी तलाशी जाएगी. उन्होने कहा कि किसी भी तरह के भ्रष्ट्राचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.