ETV Bharat / state

मोतिहारी: SP ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन, 90 लोगों ने किया रक्तदान

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 2:34 AM IST

सुगौली में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन एसपी नवीन चंद्र झा ने किया. रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ आम लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसमें 90 लोगों ने रक्तदान किया.

रक्तदान
रक्तदान

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली नगर पंचायत में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एसपी नवीन चंद्र झा ने किया. रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ आम लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

पढ़ें: JDU के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे मोतिहारी, विपक्ष पर साधा निशाना

रक्तदान सबसे बड़ा दान
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. उन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. क्योंकि आपके दिए गए रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद की जान को बचाई जा सकती है. इस मौके पर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया.

90 लोगों ने किया रक्तदान
रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह पिछले कई महीनों से रक्तदान को लेकर मुहिम चला रहे हैं. शिविर में कुल 90 लोगों ने रक्तदान किया. इस बाबत रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य सह स्थानीय स्टेशन प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सुगौली में अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर लगाया गया है. जहां रक्तदान के लिए 135 लोगों को चयनित किया गया था. प्राथमिक जांच के बाद 90 लोग ही रक्तदान के लिए उचित पाए गए.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली नगर पंचायत में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एसपी नवीन चंद्र झा ने किया. रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ आम लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

पढ़ें: JDU के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे मोतिहारी, विपक्ष पर साधा निशाना

रक्तदान सबसे बड़ा दान
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. उन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. क्योंकि आपके दिए गए रक्तदान से किसी भी जरूरतमंद की जान को बचाई जा सकती है. इस मौके पर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया.

90 लोगों ने किया रक्तदान
रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह पिछले कई महीनों से रक्तदान को लेकर मुहिम चला रहे हैं. शिविर में कुल 90 लोगों ने रक्तदान किया. इस बाबत रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य सह स्थानीय स्टेशन प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सुगौली में अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर लगाया गया है. जहां रक्तदान के लिए 135 लोगों को चयनित किया गया था. प्राथमिक जांच के बाद 90 लोग ही रक्तदान के लिए उचित पाए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.