ETV Bharat / state

बोले सांसद राधामोहन सिंह- 'राष्ट्रविरोधी असुरी शक्तियों का मां दुर्गा करेंगी नाश' - ईटीवी भारत

सांसद राधामोहन सिंह ने माता के नौवें रूप सिद्धिदात्री की पूजा की और राष्ट्रविरोधी ताकतों को नाश करने का आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर उन्होंने लोगों शारदीय नवरात्र की बधाई भी दी.

राधामोहन सिंह
राधामोहन सिंह
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 3:51 PM IST

मोतिहारी: शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) के मौके पर पूर्वी चंपारण मां दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ है. आम से लेकर खास सभी मां दुर्गा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. इसी बीच स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने माता के नौवें रूप सिद्धिदात्री की पूजा की. इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रविरोधी ताकतों को नाश करने का आशीर्वाद मांगा.

ये भी पढ़ेंः नवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की होती है पूजा, जानें इसका महत्व

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद राधामोहन सिंह ने माता के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद कहा कि माता के नौवें रूप की पूजा करने से सभी सिद्धियां प्राप्त होती हैं. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा राष्ट्रविरोधी असुरी ताकतों का नाश करेंगी और माता के आशीर्वाद से देश समृद्ध होगा.

देखें वीडियो

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह शहर के कचहरी चौक स्थित जगदम्बा आनंदधाम मंदिर समेत कई पूजा पंडालों में माता का दर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को नवरात्र की बधाई दी और इलाके के लोगों की सुख और समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें:Mahanavami 2021: आज है महानवमी व्रत, जानें मां सिद्धिदात्री की पूजा का महत्व

इस मौके पर उनके साथ गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना सहित कई पार्टी नेताओं ने भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान भाजपा नेताओं ने राष्ट्रविरोधी ताकतों को नाश करने और देश को समृद्धशाली बनाने का आशीर्वाद मां दुर्गा से मांगा.

बता दें कि शारदीय नवरात्र में भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना करते हैं. नवमी के दिन माता की आराधना करने का अलग ही महत्व है. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु वर्ष में दो बार 9 दिन की उपासना रखते हैं. पहला चैत्र नवरात्र के नाम से जाना जाता है, वहीं दूसरा आश्विन माह में किया जाता है. जिसको शारदीय नवरात्र कहा जाता है. इस वर्ष शारदीय नवरात्र की शुरुआत सात अक्टूबर को हुई. वहीं नवरात्र की समाप्ति 15 अक्टूबर को हो रही है.

मोतिहारी: शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) के मौके पर पूर्वी चंपारण मां दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ है. आम से लेकर खास सभी मां दुर्गा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. इसी बीच स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने माता के नौवें रूप सिद्धिदात्री की पूजा की. इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रविरोधी ताकतों को नाश करने का आशीर्वाद मांगा.

ये भी पढ़ेंः नवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की होती है पूजा, जानें इसका महत्व

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद राधामोहन सिंह ने माता के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद कहा कि माता के नौवें रूप की पूजा करने से सभी सिद्धियां प्राप्त होती हैं. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा राष्ट्रविरोधी असुरी ताकतों का नाश करेंगी और माता के आशीर्वाद से देश समृद्ध होगा.

देखें वीडियो

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह शहर के कचहरी चौक स्थित जगदम्बा आनंदधाम मंदिर समेत कई पूजा पंडालों में माता का दर्शन करने पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को नवरात्र की बधाई दी और इलाके के लोगों की सुख और समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें:Mahanavami 2021: आज है महानवमी व्रत, जानें मां सिद्धिदात्री की पूजा का महत्व

इस मौके पर उनके साथ गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना सहित कई पार्टी नेताओं ने भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान भाजपा नेताओं ने राष्ट्रविरोधी ताकतों को नाश करने और देश को समृद्धशाली बनाने का आशीर्वाद मां दुर्गा से मांगा.

बता दें कि शारदीय नवरात्र में भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना करते हैं. नवमी के दिन माता की आराधना करने का अलग ही महत्व है. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु वर्ष में दो बार 9 दिन की उपासना रखते हैं. पहला चैत्र नवरात्र के नाम से जाना जाता है, वहीं दूसरा आश्विन माह में किया जाता है. जिसको शारदीय नवरात्र कहा जाता है. इस वर्ष शारदीय नवरात्र की शुरुआत सात अक्टूबर को हुई. वहीं नवरात्र की समाप्ति 15 अक्टूबर को हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.