मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के ढाका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पवन जायसवाल ने जीत दर्ज कर ली है. हालांकि, जीत की अभी आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है. लेकिन पवन जायसवाल काउंटिंग हॉल से जीत की मुद्रा में विक्ट्री साईन दिखाते हुए निकले हैं.
'विकास की हुई जीत'
ईटीवी भारत से बात करते हुए पवन जायसवाल ने कहा कि 2010 से 2015 तक विकास करने का मौका मिला था, तब जो काम रह गए थे, उन्हें आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि ढाका विधानसभा क्षेत्र में विकास बनाम विनाश के बीच लड़ाई थी, जिसमें विकास की जीत हुई है.
2010 में पहली बार निर्दलीय जीते थे
बता दें कि पवन जायसवाल ने वर्ष 2010 में ढाका विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीता था. उसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए और वर्ष 2015 के भाजपा के टिकट पर चुनाव हार गए थे. लेकिन 2020 में उन्होंने एक बार फिर जीत दर्ज की है.