मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में बिहार महासमर 2020 को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. चिरैया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता ने सोमवार को नामांकन किया. लालबाबू गुप्ता ने सिकरहना अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ के समक्ष नामजदगी का पर्चा भरा.
नामांकन के बाद लालबाबू गुप्ता ने बताया कि चिरैया विधानसभा क्षेत्र में बागियों के चुनाव लड़ने से उनपर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अपने काम के बदौलत वह चुनाव जीतेंगे. लालबाबू गुप्ता ने बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता समझ रही है, कौन असली और नकली है.
2015 के चुनाव में जीता था चुनाव
बता दें कि लालबाबू गुप्ता चिरैया विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक हैं और उन्होंने वर्ष 2015 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था. भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2020 में चिरैया विधानसभा क्षेत्र से लालबाबू गुप्ता को एकबार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है.