मोतिहारी: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं. उनपर लगे आरोप शुरुआती जांच में सच पाए गए हैं. उनपर घोड़ासहन थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. एएसपी मुख्यालय शैशव यादव ने जांच में आरोपों को सही पाया है.
जायसवाल समेत कुल 9 लोगों पर आरोप
डॉ संजय जायसवाल समेत कुल 9 लोगों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन लोगों को भड़काने का आरोप है. इनपर 12 मई 2019 को मतदान के दिन लोगों को भड़काने और मारपीट करने का आरोप लगा है. एएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा, SP ने सौंपी युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
दूसरे पक्ष के 12 लोगों पर लगे आरोप भी पाए गए सही
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अलावा दूसरे पक्ष के 12 लोगों पर भी लगे आरोप सही पाए गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के दौरान घोड़ासहन के नगरवा स्कूल के मतदान केंद्र पर घटना हुई थी.