ETV Bharat / state

मोतिहारी: BDO ने स्कूली बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल की दी जानकारी - Officers inspected the school in Motihari

मोतिहारी के डीएम के आदेश पर अधिकारी विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर रहे हैं. साथ ही अधिकारी विद्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल को पालन कराना सुनिश्चित करा रहे हैं.

निरीक्षण
निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:42 AM IST

मोतिहारी: जिलाधिकारी के आदेश के मद्देनजर अधिकारी विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर रहे हैं और विद्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल को पालन कराना सुनिश्चित करा रहे हैं. इसी क्रम में पिपराकोठी प्रखंड स्थित परशुराम गिरी उच्चतर विद्यालय जीवधारा का निरीक्षण करने बीडीओ मुकेश कुमार पहुंचे. इस दौरान बच्चों को कोविड-19 से बचाव के संबंध में बताया.

बीडीओ ने एचएम को दिये कई निर्देश
निरीक्षण के क्रम में बीडीओ मुकेश कुमार ने विद्यालय के विधि व्यवस्था को देखा. वहीं, बच्चों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए समझाया. उन्होंने प्रधानाध्यापक को विद्यालय में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को विद्यालय में 6 फीट की दूरी पर वृताकार निशान बनवाने का निर्देश दिया.

कोविड को लेकर विद्यालयों की हो रही है जांच
प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में संचालित हो रहे विद्यालयों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के नियमों का पालन नहीं करने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

मोतिहारी: जिलाधिकारी के आदेश के मद्देनजर अधिकारी विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर रहे हैं और विद्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल को पालन कराना सुनिश्चित करा रहे हैं. इसी क्रम में पिपराकोठी प्रखंड स्थित परशुराम गिरी उच्चतर विद्यालय जीवधारा का निरीक्षण करने बीडीओ मुकेश कुमार पहुंचे. इस दौरान बच्चों को कोविड-19 से बचाव के संबंध में बताया.

बीडीओ ने एचएम को दिये कई निर्देश
निरीक्षण के क्रम में बीडीओ मुकेश कुमार ने विद्यालय के विधि व्यवस्था को देखा. वहीं, बच्चों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए समझाया. उन्होंने प्रधानाध्यापक को विद्यालय में कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को विद्यालय में 6 फीट की दूरी पर वृताकार निशान बनवाने का निर्देश दिया.

कोविड को लेकर विद्यालयों की हो रही है जांच
प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में संचालित हो रहे विद्यालयों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के नियमों का पालन नहीं करने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.