मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना में एक अजीबोगरीब शिकायत मिली है. एसबीआई के एक ग्राहक ने थाना में आवेदन देकर बैंक मैनेजर के फोन के कारण बाइक से दुर्घटनाग्रस्त होने का आरोप लगाया (Bank manager accused of harassment) है. बैंक ग्राहक चंदन कुमार के अनुसार वह बाइक चला रहा था, उसी दौरान केसीसी के बकाया के लिए बैंक मैनेजर का फोन किया. जिस वजह से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उसके सीने की पसली टूट गयी है.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime: बाइक की डिक्की तोड़कर 6 लाख उड़ाए, घटना सीसीटीवी में कैद
थाने में दिया आवेदनः चंदन मूल रूप से हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरसिद्धि गांव के रहने वाला है. थाना में दिए आवेदन में बैंक मैनेजर के ऊपर अभद्र व्यवहार और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा केसीसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हरसिद्धि शाखा में है. जिसे नियमित रूप से चला रहा है. इधर कुछ दिनों से आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण केसीसी ओवर लिमिट क्रॉस कर गया है. जिसके लिए बैंक मैनेजर से मिलकर एक माह का समय मांगा और घर चला आया.
पुलिस करेगी पूछताछः बैंक मैनेजर बार-बार फोन करके दबाव बनाने लगे. इसी क्रम में 18 जनवरी को बैंक मैनेजर ने 12 बजकर 15 मिनट पर फोन किया. फोन रिसिव करने के क्रम में मोटरसाइकिल समेत गिर गया. जिस घटना में मेरे दाहिने तरफ के सीना की पसली टूट गयी. जिस कारण अस्पताल में दो दिनों तक भर्ती रहना पड़ा. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. घटना की जांच की जा रही है. बैंक मैनेजर से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी.
"चंदन कुमार का आदमी बैंक से रुपया का निकासी करने आया था. लेकिन बैंक में कैश पर्याप्त नहीं था. इसलिए कैश आने पर रुपया देने की बात कहकर इंतजार कहने के लिए कहा गया. कैश आने पर कैश दिया गया. इसी बात का इश्यू बनाकर मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है. जबकि केसीसी को लेकर उनसे एकबार ही मात्र 15 सेकेंड बात हुई थी. मेरे पास उनसे बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग है. जिसमें उल्टा वह मुझे हीं फंसा देने की धमकी दे रहे है'-बैंक मैनेजर