ETV Bharat / state

Motihari Crime: युवक को तालिबानी सजा देने के मामले ने पकड़ा तूल, आरोपी पूर्व मुखिया के घर पर तोड़-फोड़, देखें VIDEO - मोतिहारी न्यूज

मोतिहारी में युवक को तालिबानी सजा दिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने जातीय रंग ले लिया है. पीड़ित उज्जवल कुमार की जाति के सैकड़ों लोगों ने लाठी, फट्ठा और ईंट पत्थर लेकर आरोपी पूर्व मुखिया सीबी सिंह के घर पर हमला कर दिया और उपद्रवियों ने पूर्व मुखिया के घर में जमकर तोड़ फोड़ की.

आरोपी पूर्व मुखिया के घर पर तोड़ फोड़
आरोपी पूर्व मुखिया के घर पर तोड़ फोड़
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 7:58 AM IST

आरोपी पूर्व मुखिया के घर पर तोड़-फोड़

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र में एक युवक को तालिबानी सजा दिए जाने आरोपी पूर्व मुखिया सीबी सिंह के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पूर्व मुखिया के घर में घुसकर काफी तोड़-फोड़ की. इसकी जानकारी मिलते ही चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के अलावा कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को रोका गया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: पूर्व मुखिया के समर्थकों ने युवक के साथ की बर्बरता, आधा सिर मुंडवाया.. थूक भी चटवाया

सीसीटीवी में कैद हुई उपद्रवियों की करतूत: बताया जाता है कि इस घटना के दौरान घर में सिर्फ महिलाएं थी और उन सभी ने डर से खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. उपद्रवियों की सारी करतूत पूर्व मुखिया के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने उपद्रवियों की धर पकड़ शुरु कर दी है. सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि सैकड़ों की संख्या में आए उपद्रवी गाली गलौज करते हुए पूरे परिसर में तोड़ फोड़ कर रहे हैं.

युवक को दी गई थी तालिबानी सजा: हालांकि, वायरल वीडियो से संबंधित पीड़ित युवक के पिता के लिखित बयान पर हुए प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. बावजूद इसके इस मामले को जातीय रंग दे दिया गया. दरअसल, जिला में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक की पिटाई के साथ उससे थुक चटवाते कुछ लोग दिख रहे हैं. उसके बाद युवक का आधा सिर,मुंछ और दाढ़ी भी मुंडवा दिया गया. पीड़ित युवक उज्जवल कुमार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत का रहने वाला है.

एसपी कान्तेश ने की लोगों से अपीलः घटना के बाद उज्जवल के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि सागर पंचायत के पूर्व मुखिया सीबी सिंह, उनके पुत्र और समर्थकों ने उनके पुत्र का अपहरण लिया था. अपहरण करने के बाद उसे वे लोग उसे अपने घर ले गए और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया. इधर वीडियो वायरल होने और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बावजूद मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं पूर्व मुखिया के घर पर हुए हमले के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर लोगों से सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो अपलोड ना करने की अपील की है.

"बीते 28 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग अमानवीय व्यवहार करते दिख रहे हैं. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसी घटनाक्रम को लेकर आरोपी के घर में कुछ लोगों ने तोड़ फोड़ किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है. उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी"- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

दो मुखिया के बीच की है लड़ाईः आपको बता दें कि पिपरा थाना क्षेत्र के वर्तमान मुखिया सुनील सिंह और पूर्व मुखिया सीबी सिंह के बीच चुनावी रंजिश के साथ पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. दोनों मुखिया के बीच राजनीतिक वर्चस्व को लेकर कई बार विवाद भी हुआ है. जबकि दोनों मुखिया आपस में चाचा भतीजा हैं. इसी विवाद को लेकर दोनों मुखिया अपने-अपने पक्ष में लोगों को गोलबंद करते रहे हैं.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारीः वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित उज्जवल कुमार वर्तमान मुखिया सुनील सिंह के पक्ष में था. इसी कारण पूर्व मुखिया के समर्थकों ने उज्जवल कुमार को तालिबानी सजा दी. जिस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

आरोपी पूर्व मुखिया के घर पर तोड़-फोड़

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र में एक युवक को तालिबानी सजा दिए जाने आरोपी पूर्व मुखिया सीबी सिंह के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पूर्व मुखिया के घर में घुसकर काफी तोड़-फोड़ की. इसकी जानकारी मिलते ही चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के अलावा कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को रोका गया.

ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: पूर्व मुखिया के समर्थकों ने युवक के साथ की बर्बरता, आधा सिर मुंडवाया.. थूक भी चटवाया

सीसीटीवी में कैद हुई उपद्रवियों की करतूत: बताया जाता है कि इस घटना के दौरान घर में सिर्फ महिलाएं थी और उन सभी ने डर से खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था. उपद्रवियों की सारी करतूत पूर्व मुखिया के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने उपद्रवियों की धर पकड़ शुरु कर दी है. सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि सैकड़ों की संख्या में आए उपद्रवी गाली गलौज करते हुए पूरे परिसर में तोड़ फोड़ कर रहे हैं.

युवक को दी गई थी तालिबानी सजा: हालांकि, वायरल वीडियो से संबंधित पीड़ित युवक के पिता के लिखित बयान पर हुए प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. बावजूद इसके इस मामले को जातीय रंग दे दिया गया. दरअसल, जिला में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक की पिटाई के साथ उससे थुक चटवाते कुछ लोग दिख रहे हैं. उसके बाद युवक का आधा सिर,मुंछ और दाढ़ी भी मुंडवा दिया गया. पीड़ित युवक उज्जवल कुमार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत का रहने वाला है.

एसपी कान्तेश ने की लोगों से अपीलः घटना के बाद उज्जवल के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि सागर पंचायत के पूर्व मुखिया सीबी सिंह, उनके पुत्र और समर्थकों ने उनके पुत्र का अपहरण लिया था. अपहरण करने के बाद उसे वे लोग उसे अपने घर ले गए और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया. इधर वीडियो वायरल होने और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बावजूद मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं पूर्व मुखिया के घर पर हुए हमले के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर लोगों से सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो अपलोड ना करने की अपील की है.

"बीते 28 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग अमानवीय व्यवहार करते दिख रहे हैं. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसी घटनाक्रम को लेकर आरोपी के घर में कुछ लोगों ने तोड़ फोड़ किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है. उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी"- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

दो मुखिया के बीच की है लड़ाईः आपको बता दें कि पिपरा थाना क्षेत्र के वर्तमान मुखिया सुनील सिंह और पूर्व मुखिया सीबी सिंह के बीच चुनावी रंजिश के साथ पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. दोनों मुखिया के बीच राजनीतिक वर्चस्व को लेकर कई बार विवाद भी हुआ है. जबकि दोनों मुखिया आपस में चाचा भतीजा हैं. इसी विवाद को लेकर दोनों मुखिया अपने-अपने पक्ष में लोगों को गोलबंद करते रहे हैं.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारीः वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित उज्जवल कुमार वर्तमान मुखिया सुनील सिंह के पक्ष में था. इसी कारण पूर्व मुखिया के समर्थकों ने उज्जवल कुमार को तालिबानी सजा दी. जिस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Jul 1, 2023, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.