ETV Bharat / state

VIDEO: जब गजराज को आया गुस्सा..., जान बचाकर भागे लोग - overturned the tractor in motihari

हाथी को सामने देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. लेकिन हाथी गुस्से में ट्रैक्टर को पलटने का प्रयास करने लगा. यह देखकर चालक भाग खड़ा हुआ. गुस्साए हाथी ने दो घरों पर ट्रैक्टर को पलट दिया.

जब गजराज को आया गुस्सा
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 6:12 PM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी शहर में एक हाथी ने गुस्से में एक ट्रैक्टर को पलट दिया. इस दौरान दो लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. बाद में हाथी के महावत ने हाथी पर नियंत्रण किया.

motihari
क्षतिग्रस्त घर और ट्रैक्टर

ट्रैक्टर देख हाथी को आया गुस्सा
घटना रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो की है. जहां हाथी का महावत उसके लिए पेड़ की टहनी तोड़कर उतर रहा था. तभी बालू अनलोड करके लौट रहे ट्रैक्टर के इंजन को हाथी ने गुस्से में रोका दिया.

जब गजराज को आया गुस्सा

काफी मशक्त के बाद हुआ हाथी के गुस्से पर काबू
हाथी को सामने देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. लेकिन हाथी गुस्से में ट्रैक्टर को पलटने का प्रयास करने लगा. यह देखकर चालक भाग खड़ा हुआ. गुस्साए हाथी ने दो घरों पर ट्रैक्टर को पलट दिया. जिससे दोनों घर क्षतिग्रस्त हो गए. बाद में हाथी के महावत ने काफी मशक्त के बाद उस पर काबू पाया. हालांकि, इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है.

पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी शहर में एक हाथी ने गुस्से में एक ट्रैक्टर को पलट दिया. इस दौरान दो लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. बाद में हाथी के महावत ने हाथी पर नियंत्रण किया.

motihari
क्षतिग्रस्त घर और ट्रैक्टर

ट्रैक्टर देख हाथी को आया गुस्सा
घटना रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो की है. जहां हाथी का महावत उसके लिए पेड़ की टहनी तोड़कर उतर रहा था. तभी बालू अनलोड करके लौट रहे ट्रैक्टर के इंजन को हाथी ने गुस्से में रोका दिया.

जब गजराज को आया गुस्सा

काफी मशक्त के बाद हुआ हाथी के गुस्से पर काबू
हाथी को सामने देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी. लेकिन हाथी गुस्से में ट्रैक्टर को पलटने का प्रयास करने लगा. यह देखकर चालक भाग खड़ा हुआ. गुस्साए हाथी ने दो घरों पर ट्रैक्टर को पलट दिया. जिससे दोनों घर क्षतिग्रस्त हो गए. बाद में हाथी के महावत ने काफी मशक्त के बाद उस पर काबू पाया. हालांकि, इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Intro:मोतिहारी।पूर्वी चंपारण जिला में एक हाथी को अचानक गुस्सा आ गया।लिहाजा,बालू अनलोड करके आ रहे ट्रैक्टर को हाथी ने पलट दिया।हाथी के ट्रैक्टर पलटने के दौरान दो लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए।हालांकि,इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ।बाद में हाथी के महावत ने हाथी पर नियंत्रण किया।Body:बताया जाता है कि रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो में एक हाथी को उसका महावत उसके भोजन को लेकर पेड़ की टहनी तोड़ रहा था।कुछ टहनियों को हाथी ने तोड़ा था और हाथी के पीठ पर बांध कर वह उतरा हुआ था।इसी बीच एक ट्रैक्टर बालू अनलोड करके लौट रहा था।ट्रैक्टर को देख अचानक हाथी को गुस्सा आया और वह चलते ट्रैक्टर के इंजन को पहले रोका।हाथी देख ट्रैक्टर ड्राईवर ने गाड़ी रोक दी।लेकिन हाथी का गुस्सा सातवें आसमान पर था और वह ट्रैक्टर को पलटने का प्रयास करने लगा।हाथी के गुस्सा को देख ट्रैक्टर चालक भाग खड़ा हुआ।Conclusion:गुस्साए हाथी ने हीरा सहनी के घर के सामने ट्रैक्टर को जब तक पलट नहीं दिया।तब तक शांत नहीं हुआ।हाथी ने ट्रैक्टर को कपिलदेव सहनी और राजन सहनी के घर पर पलटा।जिस कारण उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया।बाद में हाथी के महावत ने काफी मशक्त के बाद हाथी पर काबू पाया।हालांकि,इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।हाथी का गुस्सा सिर्फ उस ट्रैक्टर से था।जिसे उसने पलटा था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.