मोतिहारी: जिले के एंबूलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अचानक हड़ताल कर दिया. एंबूलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल के गेट के सामने एंबूलेंस लगाकर हड़ताल पर बैठ गए हैं. धरने पर बैठे इन एंबूलेंस कर्मियों ने अधिकारियों के विरोध में जमकर नारे लगाए और अधिकारियों की मनमानी को खत्म करने की मांग की.
एम्बुलेंस कर्मियों का आरोप है कि जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी और कर्मचारी काफी मनमानी करते हैं. बेवजह एंबूलेंस कर्मियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग कर परेशान करते हैं. वहीं, गाड़ी के खराब होने पर ड्राइवर को अपने पैसे लगाकर उसे ठीक करवाना पड़ता है. जिसका कोई भुगतान नहीं होता. गाड़ी ज्यादा खराब होने पर ड्राइव के वेतन से राशि काट ली जाती है. इस तरह से एंबूलेंस के ड्राइवरों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. जो कि गलत है. जब तक इस पर सिविल सर्जन कार्रवाई नहीं करते हैं तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
पूरे जिले के एंबूलेंस कर्मियों के हड़ताल पर बैठने की चेतावनी
एंबूलेंस कर्मियों के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि बेवजह ट्रासफर-पोस्टिंग और अनियमित वेतन को लेकर परेशान एंबूलेंस कर्मी अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं, लेकिन उन लोगों के परेशानियों के तरफ किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया. इसी कारण आजिज होकर वे लोग एंबूलेंस का चक्का जाम किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी बातों पर कोई विचार नहीं किया गया तो पूरे जिले के एंबूलेंस कर्मी हड़ताल पर बैठ जाएंगे.