मोतिहारी: मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक का विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उनके खिलाफ बासा ने मोर्चा खोल दिया है. पूर्वी चंपारण जिला के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने केके पाठक के सद्बुद्धि के लिए बाल उद्यान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने तीन मिनट का मौन रखा. बासा के अधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. अधिकारियों ने प्रधान सचिव द्वारा बिहार के अधिकारियों और बिहारी के बारे में किए गए टिप्पणी पर कार्रवाई करने की मांग की.
इसे भी पढ़ेंः IAS KK Pathak: भरी मीटिंग में अफसरों को दी गाली! बिहार के दबंग सचिव का VIDEO वायरल
अभद्र टिप्पणी कीः बासा के जिला सचिव सह एडीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि कार्यकारिणी समिति ने काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया गया है और हम लोग कार्यकारिणी के निर्णय के आलोक में काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. वही बासा के जिला उपसचिव और जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार झा ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण वीडियो सामने आया है, जिसमें बिहार सरकार के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का बासा और बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रति बहुत ही अभद्र टिप्पणी की गई थी.
कार्रवाई करे सरकारः प्रभात कुमार झा ने कहा कि हमलोग बिहार प्रशासनिक सेवा के हैं. इसलिए बिहारी अस्मिता, बिहारी गौरव और बिहार प्रशासनिक सेवा के गौरव के लिए अभद्र टिप्पणी करने वाले अधिकारी के मानसिक शुद्धि को लेकर महात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने इकट्ठा हुए हैं. हम लोगों ने ईश्वर से कामना की है कि भगवान उन्हें सद्बुध्दि दें. बिहार सरकार से हम बासा के अधिकारी मांग करते हैं कि सरकार की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाली बिहार प्रशानिक सेवा के अधिकारियों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वालों अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें.
"मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव ने बिहारी अस्मिता को लेकर काफी अभद्र टिप्पणी किया था. जिसका वीडियो सामने आया था. जिसमें बिहारी के लोगों के अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए अपशब्द कहे गए थे. इसीलिए हमारे बासा के लिए गए निर्णय के आलोक में हमलोगों ने गांधी प्रतिमा के सामने तीन मिनट का मौन रखकर मद्य निषेध विभाग प्रधान सचिव को सद्बुध्दि देने की कामना की"- कुमार रविन्द्र, पकड़ीदयाल एसडीओ