मोतिहारी: दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक और बिहार प्रभारी अजेश यादव मोतिहारी (AAP MLA Ajesh Yadav on motihari visit) पहुंचे. शहर के नगर भवन में आयोजित किसान कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर अजेश कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह बिहार में भी अकेले चुनाव लड़ेगी. किसी भी गठबंधन में शामिल होने का सवाल हीं नहीं है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की नीतियों पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: जातीय राजनीति वाले बिहार में AAP अपने एजेंडों पर कर रही है काम, ये है पूरा प्लान
किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी आप: अजेश यादव ने कहा कि बिहार में आप कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में भी अरविंद केजरीवाल के प्रति काफी उत्साह है. आप बिहार में दिल्ली और पंजाब मॉडल के साथ अकेले चुनाव लड़ेगी. किसी गठबंधन का हिस्सा हम नहीं बनेंगे. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के घर पर सीबीआई छापेमारी को लेकर विधायक ने कहा कि देश की जनता सब समझ रही है. पहले सत्येंद्र जैन और अब मनीष सिसौदिया के यहां छापा पड़ा है. जब भी अरविंद केजरीवाल सरकार अच्छा काम करती है. तब उसे रोकने के लिए इसी तरह के षड्यंत्र किए जाते हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनके कार्यकर्ता इस तरह के षड्यंत्र से डरने वाले नहीं है.
"आम आदमी पार्टी के आयोजित किसान कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में जिला के सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता शामिल हुए थे. पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को लेकर अभी से तैयारी करने की कार्य योजना पर काम करने के लिए अपील किया.आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह बिहार में भी अकेले चुनाव लड़ेगी. किसी भी गठबंधन में शामिल होने का सवाल हीं नहीं है" :- अजेश कुमार, विधायक, आप
ये भी पढ़ें: 'किसी महिला को बनाया जाए बिहार कांग्रेस की अध्यक्ष', MLA प्रतिमा कुमारी की मांग