ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल मामला: मोतिहारी के 15 में से 8 मरीज IGIMS जाने को तैयार नहीं, ऐसे में कैसे होगा इलाज? - मोतियाबिंद का ऑपरेशन

मोतियाबिंद का ऑपरेशन (Cataract Surgery in Muzaffarpur) के बाद आंख गंवाने वाले मोतिहारी के 15 लोगों में से केवल 7 मरीज ही आईजीआईएमएस में इलाज कराने के लिए जाने को तैयार हुए हैं. जिला प्रशासन के सामने इन्हें मनाना बड़ी चुनौती है.

मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल मामला
मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल मामला
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 7:53 PM IST

मोतिहारी: मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल (Muzaffarpur Eye Hospital Case) में मोतियाबिंद का ऑपरेशन (Cataract Surgery) के बाद पूर्वी चंपारण जिले के 15 लोगों की भी आंख की रोशनी चली गई थी. सरकार ने आईजीआईएमएस में इनके लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था (Eye Victims Can Be Treated at IGIMS) की है, लेकिन 8 मरीज वहां जाने को तैयार नहीं हैं. हालांकि प्रशासन उन्हें राजी करने में जुटा हुआ है. वहीं मुआवजे की घोषणा पर पीड़ितों ने संतोष जताया है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड : पीड़ितों का पटना IGIMS में सरकारी खर्च पर होगा इलाज

पूर्वी चंपारण जिले के 15 लोगों ने 22 नवंबर को मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में इलाज कराया था. मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद उनके आंखो में संक्रमण हो जाने से उन्हें देखने में परेशानी हो रही है. हालंकि सरकार ने उनलोगों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था आईजीआईएमएस में की है, लेकिन अपनी आंख गवां चुके जिले के केवल 7 मरीज ही आईजीआईएमएस जाने को तैयार हुए हैं. इनकी आंखों की जांच भी हुई है, लेकिन जिले के अन्य 8 मरीज आईजीआईएमएस जाने को तैयार नहीं हैं.

देखें रिपोर्ट

चकिया प्रखंड स्थित चकनिया गांव के रहने वाले महेश सहनी और कलावती देवी ने भी मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में 22 नवंबर को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था. ऑपरेशन के बाद उनकी आंखों में हुए संक्रमण के कारण उनके जीवन में अंधेरा छा गया है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद ऑपरेशन मामले पर बोले भाई बीरेंद्र- गरीबों के साथ न्याय नहीं कर रही सरकार

महेश सहनी और कलावती देवी ने बताया कि उनलोगों की आंखों में परेशानी थी. जिस कारण वे लोग आंख का इलाज कराने मुजफ्फरपुर गए थे, लेकिन वहां ऑपरेशन के बाद उन्हें दिखना ही बंद हो गया है. उनदोनों ने बताया कि उनकी सुध लेने अबतक कोई नहीं आया है. हमलोग गरीब परिवार से हैं, समझ में नहीं आ रहा है कि आगे कैसे काम-धंधा करेंगे.

वहीं, इस मामले में पूछे जाने पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि आईजीआईएमएस जाने के लिए इच्छुक लोगों के बारे में सिविल सर्जन से प्रतिवेदन मांगा गया था. उन्होंने कहा कि जिले के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से उन लोगों की आंखों की जांच कराकर उन्हें चिकित्सीय सुविधा देने का निर्देश भी सिविल सर्जन को दिया गया था.

"आईजीआईएमएस जाने को इच्छुक लोगों के बारे में सिविल सर्जन से प्रतिवेदन मांगा गया था. साथ ही जिले के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से उन लोगों की आंखों की जांच कराकर उन्हें चिकित्सीय सुविधा देने का निर्देश भी सिविल सर्जन को दिया गया था"- शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल (Muzaffarpur Eye Hospital Case) में मोतियाबिंद का ऑपरेशन (Cataract Surgery) के बाद पूर्वी चंपारण जिले के 15 लोगों की भी आंख की रोशनी चली गई थी. सरकार ने आईजीआईएमएस में इनके लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था (Eye Victims Can Be Treated at IGIMS) की है, लेकिन 8 मरीज वहां जाने को तैयार नहीं हैं. हालांकि प्रशासन उन्हें राजी करने में जुटा हुआ है. वहीं मुआवजे की घोषणा पर पीड़ितों ने संतोष जताया है.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड : पीड़ितों का पटना IGIMS में सरकारी खर्च पर होगा इलाज

पूर्वी चंपारण जिले के 15 लोगों ने 22 नवंबर को मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में इलाज कराया था. मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद उनके आंखो में संक्रमण हो जाने से उन्हें देखने में परेशानी हो रही है. हालंकि सरकार ने उनलोगों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था आईजीआईएमएस में की है, लेकिन अपनी आंख गवां चुके जिले के केवल 7 मरीज ही आईजीआईएमएस जाने को तैयार हुए हैं. इनकी आंखों की जांच भी हुई है, लेकिन जिले के अन्य 8 मरीज आईजीआईएमएस जाने को तैयार नहीं हैं.

देखें रिपोर्ट

चकिया प्रखंड स्थित चकनिया गांव के रहने वाले महेश सहनी और कलावती देवी ने भी मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में 22 नवंबर को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था. ऑपरेशन के बाद उनकी आंखों में हुए संक्रमण के कारण उनके जीवन में अंधेरा छा गया है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद ऑपरेशन मामले पर बोले भाई बीरेंद्र- गरीबों के साथ न्याय नहीं कर रही सरकार

महेश सहनी और कलावती देवी ने बताया कि उनलोगों की आंखों में परेशानी थी. जिस कारण वे लोग आंख का इलाज कराने मुजफ्फरपुर गए थे, लेकिन वहां ऑपरेशन के बाद उन्हें दिखना ही बंद हो गया है. उनदोनों ने बताया कि उनकी सुध लेने अबतक कोई नहीं आया है. हमलोग गरीब परिवार से हैं, समझ में नहीं आ रहा है कि आगे कैसे काम-धंधा करेंगे.

वहीं, इस मामले में पूछे जाने पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि आईजीआईएमएस जाने के लिए इच्छुक लोगों के बारे में सिविल सर्जन से प्रतिवेदन मांगा गया था. उन्होंने कहा कि जिले के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से उन लोगों की आंखों की जांच कराकर उन्हें चिकित्सीय सुविधा देने का निर्देश भी सिविल सर्जन को दिया गया था.

"आईजीआईएमएस जाने को इच्छुक लोगों के बारे में सिविल सर्जन से प्रतिवेदन मांगा गया था. साथ ही जिले के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से उन लोगों की आंखों की जांच कराकर उन्हें चिकित्सीय सुविधा देने का निर्देश भी सिविल सर्जन को दिया गया था"- शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.