ETV Bharat / state

मोतिहारी: अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से 8 की मौत - मोतिहारी में बाढ़

बिहार के मोतिहारी के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई है. जिले के सुगौली में 4 और पकड़ीदयाल, फेनहारा, बंजरिया और कोटवा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

East Champaran
मौके पर मौजूद लोग
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 10:32 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में डूबने से आठ लोगों की मौत ( Killed After Drowning In Flood Waters ) हो गई है. जिले के सुगौली प्रखंड ( Sugauli Block ) में में तीन बच्चा समेत चार लोगों की मौत डूबने से हुई है. पकड़ीदयाल प्रखंड ( Pakadidayal Block ) में एक युवती और फेनहारा प्रखंड में एक युवक के अलावा बंजरिया थाना क्षेत्र में एक बच्चा और कोटवा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई.

ये भी पढ़ें- Bettiah Ground Report: थाने में घुसा बाढ़ का पानी, छत पर शरण लिए हुए हैं पुलिसकर्मी

सुगौली में चार लोगों की हुई मौत
सुगौली प्रखंड क्षेत्र के पचभिड़वा गांव में पानी भरे सरेह में बकरी चराने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है. गांव की अनिशा कुमारी और रिंकी कुमारी बकरी चराने के दौरान बाढ़ के पानी में स्नान करने लगी. जिस दौरान गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई. दोनों बच्चियों के शव को बरामद कर लिया गया है. जबकि छपरा बहास में स्नान करने के दौरान मो. शहाबुद्दीन की डूबने से मौत हो गई है. वहीं बंगरा गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से सुनील शर्मा की मौत हो गई.

East Champaran
मौके पर मौजूद लोग

ये भी पढ़ें- Weather Report: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और गरज के साथ बारिश

एक युवक और एक युवती का नहीं मिला शव
पकड़ीदयाल और फेनहारा प्रखंड में बाढ़ के पानी में डूबे युवक और युवती का शव बरामद नहीं हो सका है. जिनके शव की तलाश की जा रही है. पकड़ीदयाल के राजेपुर नवादा में धान की रोपनी करने गई युवती करीना कुमारी की डूबने से मौत हो गई. रोपनी करने के बाद हाथपैर धोने गई करीना गहरे पानी में चली गई, जिसके शव की तलाश की जा रही है.

शव की तलाश करते लोग
शव की तलाश करते लोग

ये भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur : बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न, ऊंची जगहों पर शरण लेने के लिए लोगों का पलायन

इसी प्रकार फेनहारा प्रखंड के रतनवा गांव में बाढ़ देखने गया नथुनी राम पानी के तेज धारा में बह गया. जिसके शव की तलाश जारी है. वहीं बंजरिया प्रखंड के सिसवा गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से मो. अंसारुल की मौत हो गई है. जबकि कोटवा प्रखंड क्षेत्र के कोहवा गांव में बाढ़ के पानी में मछली मारने के दौरान पैर फिसलने से एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में डूबने से आठ लोगों की मौत ( Killed After Drowning In Flood Waters ) हो गई है. जिले के सुगौली प्रखंड ( Sugauli Block ) में में तीन बच्चा समेत चार लोगों की मौत डूबने से हुई है. पकड़ीदयाल प्रखंड ( Pakadidayal Block ) में एक युवती और फेनहारा प्रखंड में एक युवक के अलावा बंजरिया थाना क्षेत्र में एक बच्चा और कोटवा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई.

ये भी पढ़ें- Bettiah Ground Report: थाने में घुसा बाढ़ का पानी, छत पर शरण लिए हुए हैं पुलिसकर्मी

सुगौली में चार लोगों की हुई मौत
सुगौली प्रखंड क्षेत्र के पचभिड़वा गांव में पानी भरे सरेह में बकरी चराने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है. गांव की अनिशा कुमारी और रिंकी कुमारी बकरी चराने के दौरान बाढ़ के पानी में स्नान करने लगी. जिस दौरान गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई. दोनों बच्चियों के शव को बरामद कर लिया गया है. जबकि छपरा बहास में स्नान करने के दौरान मो. शहाबुद्दीन की डूबने से मौत हो गई है. वहीं बंगरा गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से सुनील शर्मा की मौत हो गई.

East Champaran
मौके पर मौजूद लोग

ये भी पढ़ें- Weather Report: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और गरज के साथ बारिश

एक युवक और एक युवती का नहीं मिला शव
पकड़ीदयाल और फेनहारा प्रखंड में बाढ़ के पानी में डूबे युवक और युवती का शव बरामद नहीं हो सका है. जिनके शव की तलाश की जा रही है. पकड़ीदयाल के राजेपुर नवादा में धान की रोपनी करने गई युवती करीना कुमारी की डूबने से मौत हो गई. रोपनी करने के बाद हाथपैर धोने गई करीना गहरे पानी में चली गई, जिसके शव की तलाश की जा रही है.

शव की तलाश करते लोग
शव की तलाश करते लोग

ये भी पढ़ें- Flood in Muzaffarpur : बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न, ऊंची जगहों पर शरण लेने के लिए लोगों का पलायन

इसी प्रकार फेनहारा प्रखंड के रतनवा गांव में बाढ़ देखने गया नथुनी राम पानी के तेज धारा में बह गया. जिसके शव की तलाश जारी है. वहीं बंजरिया प्रखंड के सिसवा गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से मो. अंसारुल की मौत हो गई है. जबकि कोटवा प्रखंड क्षेत्र के कोहवा गांव में बाढ़ के पानी में मछली मारने के दौरान पैर फिसलने से एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.