पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पुलिसलाइन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) से 33 प्रशिक्षु सिपाही (Trainee Constable) बीमार हो गए. आनन फानन में सभी बीमार सिपाहियों को देर रात्रि सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर एसपी नवीन चंद्र झा सदर अस्पताल पहुंच कर बीमार सिपाहियों का हाल जाना.
यह भी पढ़ें - एक ही परिवार के 5 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार, अस्पताल में भर्ती
बताया जाता है कि बीती रात प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए मेस में अन्य भोजन के साथ खीर भी बना हुआ था. केवल 33 सिपाहियों ने खीर खाया और खीर खाने वाले सभी प्रशिक्षु सिपाहियों की देर रात तबियत बिगड़ने लगी. सभी 33 प्रशिक्षु सिपाहियों को उल्टी और पेट दर्द होने लगी. सभी सिपाहियों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती चार सिपाहियों की हालत गंभीर बनी हुई थी. लेकिन अन्य सिपाहियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी.
सूचना मिलते ही एसपी नवीन चंद्र झा, डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता और सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार समेत कई अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाईजनिंग का मामला प्रतित हो रहा है. पुलिस ने मेस में दूध सप्लाई करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें - बच्ची हुई फूड प्वाइजनिंग की शिकार तो बचा हुआ दही बड़ा पड़ोसी के घर भेज दिया... जानिये फिर क्या हुआ