ETV Bharat / state

मोतिहारी: जिले में बढ़ रहा है कोरोना की रफ्तार, रविवार को मिले 240 नए - 240 नये संक्रमित मिले

पूर्वी चम्पारण में कोरोना का कहर जारी है. जिले में प्रशासन की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले में 240 नए संक्रमित मिले.

जांच केंद्र
जांच केंद्र
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 3:43 AM IST

पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी): जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले में 240 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 95 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. ठीक होने वालों में 91 होम आइसोलेशन में थे और चार आइसोलेशन सेंटर में भर्ती थे. जिले में अप्रैल माह में अभी तक 2773 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 427 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है.

इसे भी पढ़े: पटना जंक्शन पर 200 यात्रियों की हुई जांच, 6 लोग मिले कोरोना संक्रमित

सबसे अधिक मोतिहारी में मिले संक्रमित मरीज
जिले में रविवार को मिले नए मरीजों में मोतिहारी के 87, मेहसी के 12, डंकन हॉस्पीटल रक्सौल, रामगढ़वा व बंजरिया के 11-11, सुगौली के 10, पताही, शरण नर्सिंग होम के नौ-नौ, संग्रामपुर, पिपराकोठी व पकड़ीदयाल के आठ-आठ, घोड़ासहन के सात, एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल, तुरकौलिया के छह-छह, घोड़ासहन के पांच, केसरिया, ढाका, हरसिद्धि, चिरैया के चार-चार, मधुबन, चकिया, आदापुर, अरेराज के तीन-तीन, कल्याणपुर के दो तथा कोटवा, तेतरिया, बनकटवा व पहाड़पुर के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.

इसे भी पढ़े: औरंगाबाद: महादलित टोला के 6 घरों में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2282
जिले में रविवार को कोरोना के 240 नए मरीजों के मिलने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2282 हो गई है. जिनमें से संक्रमितों में 76 मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और 14 मरीज को रेफर किया गया है. वहीं 2192 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

पूर्वी चम्पारण(मोतिहारी): जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को जिले में 240 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 95 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. ठीक होने वालों में 91 होम आइसोलेशन में थे और चार आइसोलेशन सेंटर में भर्ती थे. जिले में अप्रैल माह में अभी तक 2773 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 427 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है.

इसे भी पढ़े: पटना जंक्शन पर 200 यात्रियों की हुई जांच, 6 लोग मिले कोरोना संक्रमित

सबसे अधिक मोतिहारी में मिले संक्रमित मरीज
जिले में रविवार को मिले नए मरीजों में मोतिहारी के 87, मेहसी के 12, डंकन हॉस्पीटल रक्सौल, रामगढ़वा व बंजरिया के 11-11, सुगौली के 10, पताही, शरण नर्सिंग होम के नौ-नौ, संग्रामपुर, पिपराकोठी व पकड़ीदयाल के आठ-आठ, घोड़ासहन के सात, एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल, तुरकौलिया के छह-छह, घोड़ासहन के पांच, केसरिया, ढाका, हरसिद्धि, चिरैया के चार-चार, मधुबन, चकिया, आदापुर, अरेराज के तीन-तीन, कल्याणपुर के दो तथा कोटवा, तेतरिया, बनकटवा व पहाड़पुर के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.

इसे भी पढ़े: औरंगाबाद: महादलित टोला के 6 घरों में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2282
जिले में रविवार को कोरोना के 240 नए मरीजों के मिलने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2282 हो गई है. जिनमें से संक्रमितों में 76 मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और 14 मरीज को रेफर किया गया है. वहीं 2192 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.