मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले की ढ़ाका पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पास से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपियों के उपर कई थानों में उत्पाद अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब मामले में सजायाफ्ता पर सरकार मेहरबान, स्वास्थ्य विभाग ने दिए लाइसेंस
नेपाल से शराब ला रहे थे तस्कर
ढ़ाका इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया ‘नेपाल से दो बाइक पर बोरा में शराब लेकर दो तस्कर आ रहे थे. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया. बाइक पर लदे बोरे की जांच की गई तो नेपाली शराब बरामद हुई.’
पताही के रहने वाले हैं तस्कर
गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव के रहने वाले वरुण कुमार सिंह और अभिषेक सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया.