मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस ने चरस की रविवार को एक बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बता दें, दोनों तस्कर स्विफ्ट डिजायर कार से मुजफ्फरपुर से चरस की खेप लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच 28 पर स्थित टॉल प्लाजा के पास कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें कार से 26 किलो 434 ग्राम चरस बरामद हुई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त चरस की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
तलाशी के दौरान चरस के पकड़े गए 52 पैकेट
वहीं, चरस बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टॉल प्लाजा के समीप स्विफ्ट डिजायर कार से 26 किलो चरस बरामद किया गया है, जो एक लाल बैग में कुल 52 पैकेट में रखा गया था, साथ हीं कार में सवार दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. उन्होंने बताया कि चरस की खेप मुजफ्फरपुर से महाराष्ट्र ले जायी जा रही थी.
महाराष्ट्र के रहने वाले हैं तस्कर
एसपी के अनुसार गिरफ्तार दोनों तस्कर उस्मान सफी और विजय वंशी प्रसाद महाराष्ट्र के रहने वाला हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ में तस्करों से कुछ जानकारी मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, तस्करों के बॉलीवुड कनेक्शन के बारे में पूछे जाने पर एसपी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.