मोतिहारी: जिले में बाढ़ का पानी सड़कों पर चढ़ गया है. जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावे तमाम सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है. जिस कारण उन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही है. शनिवार की शाम पानी के तेज बहाव में पलटी प्याज लदी पिकअप वैन तो निकली गई, लेकिन रविवार को उसी जगह पर फिर से एक बाइक पर सवार दो युवक बाइक के साथ पानी की तेज धारा में बहने लगे. जिसे स्थानीय लोगों ने बचाया.
बता दें कि मोतिहारी-लखौरा पथ में कुंआरी देवी चौक से वास्तु बिहार के बीच स्थित एक पुल के डायवर्सन पर पानी के तेज बहाव के कारण अक्सर यहां दुर्घटनाएं हो रही है. जिसका एक वीडियो फिर सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवक लखौरा की ओर से मोतिहारी आ रहे थे. डायवर्सन पर पानी की तेज धारा में जब बाइक पहुंची तो उसी दौरान मोटरसाईकिल का संतुलन बिगड़ा और दोनों युवक धारा के साथ बहने लगे. हालांकि आसपास के लोग उसे बाइक छोड़कर अपनी जान बचाने को कह रहे थे.
एक युवक ने तैरकर बचाई अपनी जान
पानी की तेज धारा में बह रहे दोनों युवकों में से एक युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई. जबकि दूसरे युवक को स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाला. इस दौरान पानी के बहाव के साथ बह रहे बाइक को एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाला गया.