मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है. जिले में लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को 15 नए कोरोना संक्रमित मिले. सुगौली में सात और मोतिहारी, मेहसी, चिरैया व रक्सौल में दो-दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
यह भी पढ़ें- बुघवार को मिले कोरोना के 1527 नए मरीज, पटना के बाद गया टॉप पर
बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन
सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि बुधवार को 15 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. नए मिले मरीजों के कांटैक्ट हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है. उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल की जांच की प्रक्रिया भी चल रही है. नए मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जरूरत के हिसाब से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 90
जिले में बुधवार को 15 कोरोना मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8370 हो गया है, जिसमें 8243 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. एक्टिव संक्रमितों की संख्या 90 हो गई है, जिसमें से 86 होम आइसोलेशन में हैं. चार मरीज रेफर हुए हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र से पटना आने वाली ट्रेनों के सभी यात्रियों की होगी कोरोना जांच