मोतिहारी: कल्याणपुर प्रखंड स्थित बड़हरवा महानंद पंचायत के बाकरपुर गांव में लगी आग में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने 15 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल का बन गया और चारों तरफ चीख पुकार मची हुई थी.
ये भी पढ़ें..भागलपुरः चूल्हे से निकली चिंगारी से 4 घरों में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
पीड़ित प्रीति कुमारी ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. जिसमें उसके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है. वह अपने कमरे में सोई थी, तभी आग लगी और सब कुछ जल कर राख हो गया.
ये भी पढ़ें..मधुबनी: दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान स्वाहा
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
इस घटना को लेकर बताया गया कि घरों में रखे सिलेंडर विस्फोट से आग गांव में फैलने लगी. एक-एक कर गैस सिलेंडर विस्फोट करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. गांव में फैल रहे आग को बुझाने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. फिर ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.