मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित 14 नए मरीज मिले हैं. सभी संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजो में दो पहाड़पुर प्रखंड के हैं और चार तुरकौलिया प्रखंड के. इसके अलावा ढ़ाका, पताही और मधुबन प्रखंड के दो-दो मरीज है. साथ ही रक्सौल और चकिया प्रखंड का भी एक-एक मरीज है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 76 हो गई है.
खंगाली जा रही है कोरोना संक्रमितों की ट्रैवेल हिस्ट्री
नए कोरोना मरीजों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने बताया कि जिले में नए कोरोना मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री निकाली गई है. .ये मरीज मुम्बई, गुजरात और हरियाणा से आए हैं.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 76
इससे पहले जिले के 62 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसमें एक कैंसर पीड़ित कोरोना मरीज की मौत हो गई है. जबकि बारह लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब एक बार फिर चौदह नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 76 हो गई हैं. जिले में कुल 63 मामले एक्टिव हैं