मोतिहारी: जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर उसके घर से उठाकर ले गया. जिसके बाद खेत में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म
बताया जाता है कि गांव के ही युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घायल अवस्था में पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी बातें बताई. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक लिलुआ सहनी को गिरफ्तार कर लिया है.