ETV Bharat / state

Motihari News: पैक्स अध्यक्ष की पत्नी को फोन कर मांगी 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर पति को AK47 से भून देने की धमकी

मोतिहारी में बदमाशों ने पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एक पैक्स अध्यक्ष से फोन करके दस लाख के रंगदारी की मांग की गई है. पैक्स अध्यक्ष ठेकेदारी का काम भी करते हैं. बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष के पत्नी के मोबाइल पर फोन करके रंदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एके47 से भून देने की धमकी भी दी है.

मोतिहारी में पैक्स अध्यक्ष की पत्नी से रंगदारी की मांग
मोतिहारी में पैक्स अध्यक्ष की पत्नी से रंगदारी की मांग
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 10:55 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में बदमाशों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. बदमाशों ने पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एक पैक्स अध्यक्ष से फोन करके दस लाख के रंगदारी की मांग की है. पैक्स अध्यक्ष ठेकेदारी का काम भी करते हैं. बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष के पत्नी के मोबाइल पर फोन करके 10 लाख की रंगदारी मांगी (10 lakh extortion demand from PACS president) है. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एके-47 से भून देने की धमकी भी दी है.

ये भी पढे़ं- Samastipur News: युवा जदयू नेता के घर पर बदमाशों ने पर्चा फेंककर मांगी 50 लाख की रंगदारी

पैक्स अध्यक्ष की पत्नी से रंगदारी की मांग: फोन आने के बाद पैक्स अध्यक्ष ने थाने में आवेदन दे कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस घटना के बाद से पैक्स अध्यक्ष का पूरा परिवार दहशत में है. जानकारी के अनुसार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा पश्चिमी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह नगर थाना क्षेत्र के अगरवा वार्ड नंबर 38 में रहते हैं.

रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी: पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि बीते 16 अप्रैल को उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया. कॉल करने वाला फोन उठाते ही गाली देने लगा. जब गाली देने से संजीत सिंह ने मना किया तो कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारा पति बहुत बड़ा नेता बनता है. उसे कहो कि वह होश में रहे और दस लाख रुपया रंगदारी भेजवा दो, नहीं तो एके-47 से भून देंगे. इसके बारे में बेटा ने फोन करके जानकारी दी. उसके बाद थाना में आवेदन दिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि साल 2021 में भी रंगदारी की मांग की गई थी. जिसकी जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन उस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. नगर थाना के थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि एक आवेदन संजीत कुमार सिंह ने दिया है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में बदमाशों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. बदमाशों ने पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एक पैक्स अध्यक्ष से फोन करके दस लाख के रंगदारी की मांग की है. पैक्स अध्यक्ष ठेकेदारी का काम भी करते हैं. बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष के पत्नी के मोबाइल पर फोन करके 10 लाख की रंगदारी मांगी (10 lakh extortion demand from PACS president) है. रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एके-47 से भून देने की धमकी भी दी है.

ये भी पढे़ं- Samastipur News: युवा जदयू नेता के घर पर बदमाशों ने पर्चा फेंककर मांगी 50 लाख की रंगदारी

पैक्स अध्यक्ष की पत्नी से रंगदारी की मांग: फोन आने के बाद पैक्स अध्यक्ष ने थाने में आवेदन दे कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस घटना के बाद से पैक्स अध्यक्ष का पूरा परिवार दहशत में है. जानकारी के अनुसार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा पश्चिमी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह नगर थाना क्षेत्र के अगरवा वार्ड नंबर 38 में रहते हैं.

रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी: पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि बीते 16 अप्रैल को उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया. कॉल करने वाला फोन उठाते ही गाली देने लगा. जब गाली देने से संजीत सिंह ने मना किया तो कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारा पति बहुत बड़ा नेता बनता है. उसे कहो कि वह होश में रहे और दस लाख रुपया रंगदारी भेजवा दो, नहीं तो एके-47 से भून देंगे. इसके बारे में बेटा ने फोन करके जानकारी दी. उसके बाद थाना में आवेदन दिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि साल 2021 में भी रंगदारी की मांग की गई थी. जिसकी जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन उस मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. नगर थाना के थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि एक आवेदन संजीत कुमार सिंह ने दिया है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.