ETV Bharat / state

RJD कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कड़कड़ाती ठंड में कपड़े उतारकर की नारेबाजी - किसान विरोधी कानून

केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश में कई दलों ने प्रदर्शन किया. बिहार में आरजेडी, कांग्रेस, सभी वामपंथी दल के साथ अन्य दलों ने किसानों के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 4:40 PM IST

दरभंगाः केंद्र सरकार के नए किसान कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में मंगलवार को भारत बंद का आयोजन किया गया. दरभंगा में इसका सुबह से ही असर देखने के मिला. शहर के आयकर चौक पर महानगर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

"केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून लाई है. इस कानून से देश में कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा है और इसका नुकसान किसानों को हो रहा है. लोगों के घरों तक पहुंचते-पहुंचते कृषि उत्पादों के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. इसी के विरोध में विपक्षी दलों ने भारत बंद बुलाया है और महानगर युवा आरजेडी के कार्यकर्ता कपड़े उतारकर प्रदर्शन कर रहे हैं." - राकेश कुमार नायक, अध्यक्ष, महानगर युवा आरजेडी

darbhanga
प्रदर्शन करते आरजेडी कार्यकर्ता

कई ट्रेनों को कार्यकर्ताओं ने रोका
बता दें कि केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश में कई दलों ने प्रदर्शन किया. बिहार में आरजेडी, कांग्रेस, सभी वामपंथी दल के साथ अन्य दलों ने किसानों के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया. विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह कई ट्रेनों को रोका और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. शहर की अधिकतर दुकानें बंद रहीं, हालांकि जरूरी सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया.

देखें रिपोर्ट

क्या है विवाद की असल वजह

⦁ नए कृषि बिल को लेकर मुख्य तौर पर विवाद मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर है.

⦁ किसान चाहते हैं कि मंडी की व्यवस्था कायम रहे और केंद्र सरकार लिखित में न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रखने का आश्वासन जारी करे.

⦁ इसके अलावा जरूरी खाद्यान्नों के भंडारण पर रोक को लेकर भी कृषि कानून का जमकर विरोध हो रहा है.

दरभंगाः केंद्र सरकार के नए किसान कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में मंगलवार को भारत बंद का आयोजन किया गया. दरभंगा में इसका सुबह से ही असर देखने के मिला. शहर के आयकर चौक पर महानगर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

"केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून लाई है. इस कानून से देश में कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा है और इसका नुकसान किसानों को हो रहा है. लोगों के घरों तक पहुंचते-पहुंचते कृषि उत्पादों के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. इसी के विरोध में विपक्षी दलों ने भारत बंद बुलाया है और महानगर युवा आरजेडी के कार्यकर्ता कपड़े उतारकर प्रदर्शन कर रहे हैं." - राकेश कुमार नायक, अध्यक्ष, महानगर युवा आरजेडी

darbhanga
प्रदर्शन करते आरजेडी कार्यकर्ता

कई ट्रेनों को कार्यकर्ताओं ने रोका
बता दें कि केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश में कई दलों ने प्रदर्शन किया. बिहार में आरजेडी, कांग्रेस, सभी वामपंथी दल के साथ अन्य दलों ने किसानों के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया. विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह कई ट्रेनों को रोका और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. शहर की अधिकतर दुकानें बंद रहीं, हालांकि जरूरी सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया.

देखें रिपोर्ट

क्या है विवाद की असल वजह

⦁ नए कृषि बिल को लेकर मुख्य तौर पर विवाद मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर है.

⦁ किसान चाहते हैं कि मंडी की व्यवस्था कायम रहे और केंद्र सरकार लिखित में न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रखने का आश्वासन जारी करे.

⦁ इसके अलावा जरूरी खाद्यान्नों के भंडारण पर रोक को लेकर भी कृषि कानून का जमकर विरोध हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.