दरभंगाः केंद्र सरकार के नए किसान कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में मंगलवार को भारत बंद का आयोजन किया गया. दरभंगा में इसका सुबह से ही असर देखने के मिला. शहर के आयकर चौक पर महानगर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
"केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून लाई है. इस कानून से देश में कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा है और इसका नुकसान किसानों को हो रहा है. लोगों के घरों तक पहुंचते-पहुंचते कृषि उत्पादों के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. इसी के विरोध में विपक्षी दलों ने भारत बंद बुलाया है और महानगर युवा आरजेडी के कार्यकर्ता कपड़े उतारकर प्रदर्शन कर रहे हैं." - राकेश कुमार नायक, अध्यक्ष, महानगर युवा आरजेडी
कई ट्रेनों को कार्यकर्ताओं ने रोका
बता दें कि केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश में कई दलों ने प्रदर्शन किया. बिहार में आरजेडी, कांग्रेस, सभी वामपंथी दल के साथ अन्य दलों ने किसानों के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया. विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह कई ट्रेनों को रोका और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. शहर की अधिकतर दुकानें बंद रहीं, हालांकि जरूरी सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया.
क्या है विवाद की असल वजह
⦁ नए कृषि बिल को लेकर मुख्य तौर पर विवाद मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर है.
⦁ किसान चाहते हैं कि मंडी की व्यवस्था कायम रहे और केंद्र सरकार लिखित में न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रखने का आश्वासन जारी करे.
⦁ इसके अलावा जरूरी खाद्यान्नों के भंडारण पर रोक को लेकर भी कृषि कानून का जमकर विरोध हो रहा है.