दरभंगा (हनुमाननगर): जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के गोढ़ियारी पंचायत में स्थानीय युवाओं ने चीन सीमा पर शहीद हुए रणबांकुरे को श्रद्धांजली देते हुए चीन के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. मौके पर युवओं ने वीर शहीद अमर रहे, भारत माता की जय और चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए.
कैंडल मार्च निकालकर सैनिकों को दी श्रद्धांजली
कैंडल मार्च में शामिल गांव के युवा सुधीर सिंह ने बताया कि चीन ने कायरता का परिचय देते हुए हमारे फौजियों पर धोखे से वार किया है. हमारे देश के 20 वीर सैनिक शहीद हो गए. यह कैंडल मार्च उनके लिए ही निकाला गया है. युवाओं ने बताया कि यह 1962 का भारत नहीं है. यह भारत 2020 का भारत है. भारत चीन के इस कायरता पूर्ण हमले का मुंहतोड़ जबाव देगा.
'स्वदेशी उत्पाद इस्तेमाल करने की शपथ'
युवाओं ने शपथ लेते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी उत्पाद का इस्तेमाल कर ही चीन को हराया जा सकता है. चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान भी किया. युवाओं ने एक स्वर में कहा कि भारत की संप्रभुता पर हमला करने वालों को भारत मुंहतोड़ जवाब देगा. सीमा के साथ-साथ आर्थिक मोर्चे पर भी भारत के लोग चीन को जवाब देंगे. चीन का पूरा बॉयकॉट होना चाहिए. अभी देश में जो माहौल बना है, उससे देश गुस्से में है. चीन को जवाब देना है, तो चीन और चीनी उत्पादों का बॉयकॉट करना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया है, उसे चरितार्थ करेंगे.