दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. लोग डरे-सहमे हुए हैं. हर कोई बचाव के साधन ढूंढते नजर आ रहा है. बाजारों में मास्क और सैनिटाइजर की कमी के कारण दरभंगा कारा की महिला कैदियों ने मास्क बनाने की कवायद शुरू की है.
दरअसल, जिलाधिकारी के निर्देश पर दरभंगा मंडल कारा प्रशासन ने मास्क बनाने पहल शुरू की है. यहां की महिला कैदियों को विशेष प्रशिक्षण देकर जेल में ही मास्क तैयार किया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस से सभी का बचाव हो सके.
स्पेशल टीम कर रही काम
जानकारी के मुताबिक 10 महिलाओं की टीम रोजाना 100 मास्क तैयार कर रही है. कारा में बंद कैदी सहित ड्यूटी पर तैनात कर्मी इन मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही जो बाहर से आ रहे हैं, उन्हें भी मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है.
मशीन कराई गई मुहैया
कारा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि 5 महिला बंदियों को विशेष प्रशिक्षण देकर मशीन उपलब्ध कराई गई है. 10 महिलाओं की टीम रोजाना 100 मास्क बना रही है. मास्क तैयार कर उन्हें सैनिटाइज करने के बाद ही उनका उपयोग किया जा रहा है. ये मास्क बाजार के भाव से काफी सस्ता है. जरूरत पड़ने पर इन मास्कों की सप्लाई की जाएगी.
जिलाधिकारी के निर्देश पर हो रहा मास्क निर्माण
दरभंगा जिलाधिकारी के निर्देश पर जेल की महिला बंदियों को मास्क बनाने के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें टिशू रोल और रबर बैंड जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि कारा प्रशासन का लक्ष्य है कि 100 सौ माक्स का उत्पादन प्रतिदिन हो सके. आने वाले दिनों में इसकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जाएगा. बहरहाल, जिस तरह से वायरस फैल रहा है उसे देखते हुए कारा पूरी तरह से चौकस है.