दरभंगाः जिले के स्टेट हाइवे 56 पर कुशेश्वर स्थान के बेर चौक के पास एक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला अपने पति के साथ बाइक पर बैठ कर जा रही थी. उसी समय बेर चौक के पास सामने से आ रही दो बसों के बीच बाइक आ गई. इससे बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और महिला सड़क पर गिर गई. महिला का सिर बस के चक्के के नीचे आ गया.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर
मायके से पति संग ससुराल लौट रही थी महिला
मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के सिंधिया थाना के फुलहारा निवासी संतोष साह की पत्नी चंदा देवी (38 वर्ष) के रूप में हुई है. चंदा देवी कुशेश्वर स्थान थाना के मोहिम गांव स्थित अपने मायके में एक शादी समारोह में शरीक होने आई थी. यहां से वह अपने पति के साथ बाइक से ससुराल फुलहार लौट रही थी. इसी दौरान बेर चौक के पास यह हादसा हो गया. हादसे के बाद चालक ने बस लेकर भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया.
लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेर चौक पर सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कुशेश्वर स्थान के प्रभारी सीओ राम कुमार सिंह और थाना प्रभारी गौतम कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया.
मृतका के पति संतोष साह ने प्रशासन को लिखित रूप में शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आवेदन दिया. इसके बाद प्रशासन ने शव को परिजनों को सौंप दिया.