दरभंगा: दरभंगा राज के सबसे बड़े राजकुमार स्व. जीवेश्वर सिंह की पत्नी राजकिशोरी का 80 साल की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने लहेरियासराय स्थित अपने आवास पर सोमवार को अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे दो बेटियों का परिवार छोड़ गई हैं. उनकी एक बेटी दिल्ली में, जबकि दूसरी दरभंगा में रहती है.
राजकिशोरी जी के पति स्व. जीवेश्वर सिंह महाराजा कामेश्वर सिंह के बड़े भतीजे थे. महाराजा को कोई संतान नहीं थी इसलिए सबसे बड़े राजकुमार की पदवी जीवेश्वर सिंह को मिली थी. दरभंगा राज के महल पर ललित नारायण मिथिला विवि का अधिकार हो जाने के बाद राजकुमार जीवेश्वर सिंह ने लहेरियासराय में जमीन खरीद कर अपना आवास बनवाया था, जहां वे रहते थे. उसी आवास में 1995 में राजकुमार जीवेश्वर सिंह का निधन हुआ था.
माधवेश्वर परिसर में अंतिम संस्कार
निधन के बाद पहले घोषणा की गई थी कि राजकिशोरी जी का अंतिम संस्कार उनके लहेरियासराय आवास परिसर में होगा. लेकिन बाद में कहा गया कि उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 12 बजे राज दरभंगा के पैतृक श्मशान माधवेश्वर परिसर में होगा.
अंतिम संस्कार के लिए मिलेगी अनुमति ?
बता दें कि फिलहाल माधवेश्वर परिसर बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अधिकार में है. इस परिसर में दरभंगा राज के सात राजाओं और एक महारानी की चिता पर मंदिर बने हैं. इन मंदिरों और परिसर में अब शादी-ब्याह से लेकर सभी तरह के शुभ कार्य और धार्मिक अनुष्ठान होते हैं. देखना होगा कि धार्मिक न्यास पर्षद राज परिवार को यह अंतिम संस्कार माधवेश्वर परिसर में करने देता है या नहीं.