दरभंगा: नगर निगम के वार्ड नं 40 के सैदनगर स्थित अभंडा मोहल्ला के लोग निगम की लापरवाही के चलते पिछले 3 महीनों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि 3 महीनों से जलजमाव होने के कारण पानी सड़ कर काला पड़ गया है और दुर्गध भी देने लगा है.
इससे स्थानीय लोगों के बीच महामारी का डर सताने लगा है. लोगों का कहना है कि समस्या को लेकर हम लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से शिकायत की. लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात साबित हुआ.
महामारी का डर
स्थानीय संजय कुमार सिंह का कहना है कि जलजमाव से यहां पर महामारी की स्थिति बन गई है. पिछले 3 महीनों से हम लोग इस जलजमाव की स्थिति से जूझ रहे हैं. स्थिति यह है कि अपने घर से निकलने से पहले पैंट को मोड़ कर निकलते हैं. जलजमाव ज्यादा दिन रहने के कारण पानी से बदबू आने लगा है. इस जलजमाव से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चे और बुजुर्ग महिलाओं को हो रही है.
क्षति की कैसे होगी पूर्ति
वहीं, अंभडा मोहल्ला स्थित आरा मिल संचालक कामोद कुमार चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन लगने के कारण हम लोगों का दुकान मार्च के अंत में बंद हो गया और जब लॉकडाउन में छूट मिली तो बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण चारों तरफ जलजमाव हो गया है और पानी हमारे आरा मिल के अंदर भी प्रवेश कर गया है. जिस कारण से मिल का सारा मशीन और लाखों की लकड़ियां पानी में बर्बाद हो गई है. वहीं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और जलजमाव से हुई क्षति की भरपाई कैसे कर पाएंगे.