दरभंगा : उत्तर बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डीएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में भारी जलजमाव की खबर मीडिया में आने के बाद डीएम के आदेश पर पंप सेट लगाकर पानी की निकासी कर दी गई है.
दरअसल, डीएम ने एक आपात बैठक बुलाकर अस्पताल से 6 घंटों के भीतर पानी निकालने का आदेश दिया था. जिसके बाद पंप सेट से पानी का बाहर निकाला गया. डीपीआरओ एनके गुप्ता ने एक प्रेस रिलीज जारी कर दावा किया है कि जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन के आदेश के बाद डीएमसीएच के मेडिसिन वार्ड से पूरी तरह जल की निकासी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- 'यास' चक्रवात का असर: दरभंगा DMCH अस्पताल झील में तब्दील, डॉक्टर भी नदारत
बता दें कि हर साल हल्की बारिश में भी डीएमसीएच पानी-पानी हो जाता है. इस बार बरसात के पहले ही यास तूफान की वजह से लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश ने अस्पताल को जलमग्न कर दिया. पानी मेडिसिन वार्ड में मरीजों के बेड तक जा पहुंचा था. मीडिया में जब यह खबर प्रसारित हुई तो आनन-फानन में पंपसेट से जलनिकासी शुरू की गई.