ETV Bharat / state

दरभंगा: पेय जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम सभी वार्डों में कराएगा समरसेबल बोरिंग

दरभंगा में अब जल संकट से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. नगर निगम सभी वार्डों में समरसेबल बोरिंग करवाने जा रही है. इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

दरभंगा नगर निगम
author img

By

Published : May 20, 2019, 3:51 PM IST

दरभंगा: भीषण जल संकट से जूझ रहे शहर के लोगों को राहत देने के लिये दरभंगा नगर निगम ने नई योजना बनाई है. निगम अपने सभी 48 वार्डों में एक-एक समरसेबल बोरिंग लगवाने जा रही है. यह बोरिंग सार्वजनिक स्थानों पर लगाई जाएगी. इसके साथ एक हज़ार लीटर की एक टंकी को भी जोड़ा गया. बोरिंग के स्थान पर एक स्टैंड और एक नल लगाया जाएगा ताकि वार्ड के लोग पीने का पानी ले सकें.

पेय जल की समस्या से जूझ रहे लोग
ये फैसला गहराते जल संकट को लेकर लिया गया है. इस बावत वार्ड नंबर 28 के निवासी मो. मोहसिन ने बताया कि यहां पेय जल की बड़ी समस्या है. सभी चापाकल लगभग खराब हो चुके हैं. लोग नगर निगम की ओर से हो रहे पानी की सप्लाई के भरोसे ही रहने को मजबूर हैं. हालांकि लोगों का ये भी कहना है कि इससे काम नहीं चल पा रहा है. आने वाले समय में यह संकट और गहराएगा. लोगों का आरोप है कि चापाकलों की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है.

शहर के सभी वार्डों में लगेगा समरसेबल

महापौर ने किया ये वादा

नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि फिलहाल वे एक हजार लीटर की 25 टंकियों से शहर के वार्डों में पीने का पानी भेजा जा रहा है. हालांकि महापौर ने स्वीकार किया कि इससे काम नहीं चल पा रहा है. जल्द ही समस्या के समाधान के लिए उचित उपाए किए जाएंगे. महापौर ने उम्मीद जताई है कि समरसेबल लग जाने से पीने के पानी का संकट काफी हद तक कम हो जाएगा.

समरसेबल बोरिंग की योजना को दी गई मंजूरी
महापौर ने जानकारी दी कि नगर निगम ने समरसेबल बोरिंग की योजना को मंजूरी दे दी है. इसे लगाने का काम जल्द शुरू होगा. बहरहाल, भीषण जल संकट से जूझ रहे लोगों के लिए समरसेबल बोरिंग लगने से कुछ हद तक उनकी समस्याओं के समाधान की उम्मीद की जा रही है.

दरभंगा: भीषण जल संकट से जूझ रहे शहर के लोगों को राहत देने के लिये दरभंगा नगर निगम ने नई योजना बनाई है. निगम अपने सभी 48 वार्डों में एक-एक समरसेबल बोरिंग लगवाने जा रही है. यह बोरिंग सार्वजनिक स्थानों पर लगाई जाएगी. इसके साथ एक हज़ार लीटर की एक टंकी को भी जोड़ा गया. बोरिंग के स्थान पर एक स्टैंड और एक नल लगाया जाएगा ताकि वार्ड के लोग पीने का पानी ले सकें.

पेय जल की समस्या से जूझ रहे लोग
ये फैसला गहराते जल संकट को लेकर लिया गया है. इस बावत वार्ड नंबर 28 के निवासी मो. मोहसिन ने बताया कि यहां पेय जल की बड़ी समस्या है. सभी चापाकल लगभग खराब हो चुके हैं. लोग नगर निगम की ओर से हो रहे पानी की सप्लाई के भरोसे ही रहने को मजबूर हैं. हालांकि लोगों का ये भी कहना है कि इससे काम नहीं चल पा रहा है. आने वाले समय में यह संकट और गहराएगा. लोगों का आरोप है कि चापाकलों की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है.

शहर के सभी वार्डों में लगेगा समरसेबल

महापौर ने किया ये वादा

नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि फिलहाल वे एक हजार लीटर की 25 टंकियों से शहर के वार्डों में पीने का पानी भेजा जा रहा है. हालांकि महापौर ने स्वीकार किया कि इससे काम नहीं चल पा रहा है. जल्द ही समस्या के समाधान के लिए उचित उपाए किए जाएंगे. महापौर ने उम्मीद जताई है कि समरसेबल लग जाने से पीने के पानी का संकट काफी हद तक कम हो जाएगा.

समरसेबल बोरिंग की योजना को दी गई मंजूरी
महापौर ने जानकारी दी कि नगर निगम ने समरसेबल बोरिंग की योजना को मंजूरी दे दी है. इसे लगाने का काम जल्द शुरू होगा. बहरहाल, भीषण जल संकट से जूझ रहे लोगों के लिए समरसेबल बोरिंग लगने से कुछ हद तक उनकी समस्याओं के समाधान की उम्मीद की जा रही है.

Intro:दरभंगा। भीषण जल संकट से जूझ रहे शहर के लोगों को राहत देने के लिये दरभंगा नगर निगम ने नयी योजना बनाई है। निगम अपने सभी 48 वार्डों में एक-एक समरसेबल बोरिंग लगवाने जा रहा है। यह बोरिंग सार्वजनिक स्थान पर लगेगी। इसके साथ एक हज़ार लीटर की एक टंकी जुड़ेगी। बोरिंग के स्थान पर एक स्टैंड और नल लगाया जाएगा। वार्ड के लोग वहां से पीने का पानी ले सकेंगे।


Body:वार्ड 28 के निवासी मो. मोहसिन ने बताया कि पानी का संकट गहराता जा रहा है। सभी चापाकल खराब हो चुके हैं। नगर निगम की सप्लाई के भरोसे लोग रहने को मजबूर हैं। लेकिन इससे काम नहीं चल पा रहा है। आने वाले समय में यह संकट और ज़्यादा गहरा होगा। उन्होंने कहा कि चापाकलों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।


Conclusion:नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि फिलहाल वे एक हज़ार लीटर की 25 टंकियों से शहर के वार्डों में पीने का पानी भेज रही हैं, लेकिन इससे काम नहीं चल पा रहा है। समसेबल लग जाने से पीने के पानी का संकट काफी हद तक हल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने समसेबल बोरिंग की योजना को मंजूरी दे दी है। इसे लगाने का काम जल्द शुरू होगा।


बाइट 1- मो. मोहसिन, स्थानीय
बाइट 2- बैजंती देवी खेड़िया, महापौर, दरभंगा नगर निगम


विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.