दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में सत्र 2019-20 के लिये छात्र संघ चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. यहां पहले चरण में विवि के सभी 31 अंगीभूत कॉलेजों और 6 संकायों में 15 सितंबर को मतदान होंगे. इसके तहत पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों का चुनाव होगा, जबकि दूसरे चरण में विवि मुख्यालय में 5 पदाधिकारियों के चुनाव के लिये वोटिंग 30 सितंबर को होगी.
31 संस्कृत कॉलेजों और 6 संकायों में मतदान
विवि छात्र संघ चुनाव पदाधिकारी प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. पहले चरण में विवि के क्षेत्राधिकार में आने वाले राज्य के 31 संस्कृत कॉलेजों और छह संकायों में 15 सितंबर को प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों का चुनाव होगा. चुने हुए प्रतिनिधि विवि मुख्यालय में 30 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में मतदान करेंगे. विवि मुख्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा.
नए सत्र के लिये छात्र संघ का चुनाव
बता दें कि संस्कृत विवि राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय है. इसकी शाखा बिहार के तकरीबन सभी जिलों में हैं. संस्कृत विवि राज्य में सबसे पहले नए सत्र के लिये छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर रहा है.