दरभंगा: बिहार विधान परिषद की दरभंगा शिक्षक और स्नातक निर्वाचन सीट के लिए आज मतदान हो रहा है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी पुख्ता है. मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने मतदान शुरू होने से पहले तैयारियों का जायजा लिया और दरभंगा जिले के मतदान अधिकारी शंभू प्रसाद यादव से बात की. देखें ये खास रिपोर्ट.
शिक्षक और स्नातक दोनों निर्वाचन क्षेत्रों को मिला कर 4 जिलों दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय में कुल 240 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के तहत कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत 16 उम्मीदवार मैदान में हैं. शिक्षक निर्वाचन सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा और भाजपा के सुरेश प्रसाद के बीच होगा, जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत जदयू के डॉ. दिलीप कुमार चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के संजय कुमार मिश्र से होगा.
'सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम'
विधान परिषद चुनाव के लिए दरभंगा के मतदान पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू प्रसाद यादव ने बताया कि दरभंगा में विधान परिषद के चुनाव को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग में मतदान करने के लिए 2-2 मीटर पर गोले बनाए गए हैं.