ETV Bharat / state

VIDEO: फेसबुक LIVE करते हुए शराब लेकर थाने पहुंच गया युवक, फिर पुलिसकर्मियों ने किया कुछ ऐसा - ETV BIHAR NEWS

दरभंगा के बहेड़ा थाना इलाके में शराब की बिक्री की सूचना देने पहुंचे युवक की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा (Viral Video Of Darbhanga) है. युवक फेसबुक लाइव करते हुए थाने पहुंचा था. जहां थाने में मौजूद कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

शराब की सूचना देने पहुंचे युवक की पिटाई
शराब की सूचना देने पहुंचे युवक की पिटाई
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 4:41 PM IST

दरभंगा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. आए दिन शराब मिलने की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला दरभंगा के बहेड़ा थाना (Bahera Police Station) इलाके का है. जहां शराब तस्करी की शिकायत करने पहुंचे एक युवक की बहेड़ा थाने के पुलिस कर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी. वहीं, इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवक शराब की बोतल के साथ फेसबुक लाइव करते हुए थाने पहुंचा था. लाइव के दौरान वो पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहा था, जिससे नाराज पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: सिवान में वर्दीवाले ने सरेआम लहराया देसी कट्टा, देखें वीडियो

शराब तस्करी की सूचना देने पहुंचा था युवक: वायरल वीडियो में एक युवक शराब की भरी हुई बोतल लेकर बहेड़ा थाने पहुंचा था. वीडियो में वो कह रहा है कि बहेड़ा थाना क्षेत्र के उसके मोतीपुर गांव में लगातार शराब बेची जा रही है. इसमें गांव का चौकीदार भी संलिप्त है. युवक ने कहा कि वो पिछले कई दिनों से शराब के धंधेबाजों के खिलाफ शिकायत करने आ रहा है, उसने लिखित आवेदन भी दिया है. इसके बावजूद पुलिस न तो शराब की बिक्री पर रोक लगा रही है और न ही उसकी शिकायत दर्ज की जा रही है. युवक ने वायरल वीडियो में बताया कि वो दिल्ली से इस शिकायत के लिए बार-बार आ रहा है, लेकिन पुलिस उसकी नहीं सुनती है.

दरभंगा में पुलिस कर्मियों ने युवक को पीटा: वहीं, युवक के फेसबुक लाइव में ही बहेड़ा थाने के पुलिसकर्मी उसे पकड़ लेते हैं और उसकी जमकर पिटाई की जाती है. इस वायरल वीडियो में पिटाई करने वाले एक पुलिसकर्मी का चेहरा भी दिख रहा है. ये वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मोतीपुर गांव के अमरजीत यादव उर्फ अमर क्रांति की रूप में की गई है. वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, फिलहाल अमरजीत दिल्ली में बीपीएससी की तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ें: तमंचे पर डिस्को वायरल वीडियो पर एसपी ने लिया संज्ञान, कहा- चल रही जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई

शराब धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज: इस मामले में बेनीपुर के प्रभारी एसडीपीओ पवन सिंह ने फोन पर बताया कि युवक की लिखित शिकायत पर शराब धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें एक तस्कर गोविंद यादव को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि शराब की बोतल लेकर थाने पर वीडियो बनाने की वजह से अमरजीत यादव को बांड भरवाकर छोड़ दिया गया है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) है. इसके बावजूद शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. आए दिन शराब मिलने की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला दरभंगा के बहेड़ा थाना (Bahera Police Station) इलाके का है. जहां शराब तस्करी की शिकायत करने पहुंचे एक युवक की बहेड़ा थाने के पुलिस कर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी. वहीं, इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. युवक शराब की बोतल के साथ फेसबुक लाइव करते हुए थाने पहुंचा था. लाइव के दौरान वो पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहा था, जिससे नाराज पुलिस कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: सिवान में वर्दीवाले ने सरेआम लहराया देसी कट्टा, देखें वीडियो

शराब तस्करी की सूचना देने पहुंचा था युवक: वायरल वीडियो में एक युवक शराब की भरी हुई बोतल लेकर बहेड़ा थाने पहुंचा था. वीडियो में वो कह रहा है कि बहेड़ा थाना क्षेत्र के उसके मोतीपुर गांव में लगातार शराब बेची जा रही है. इसमें गांव का चौकीदार भी संलिप्त है. युवक ने कहा कि वो पिछले कई दिनों से शराब के धंधेबाजों के खिलाफ शिकायत करने आ रहा है, उसने लिखित आवेदन भी दिया है. इसके बावजूद पुलिस न तो शराब की बिक्री पर रोक लगा रही है और न ही उसकी शिकायत दर्ज की जा रही है. युवक ने वायरल वीडियो में बताया कि वो दिल्ली से इस शिकायत के लिए बार-बार आ रहा है, लेकिन पुलिस उसकी नहीं सुनती है.

दरभंगा में पुलिस कर्मियों ने युवक को पीटा: वहीं, युवक के फेसबुक लाइव में ही बहेड़ा थाने के पुलिसकर्मी उसे पकड़ लेते हैं और उसकी जमकर पिटाई की जाती है. इस वायरल वीडियो में पिटाई करने वाले एक पुलिसकर्मी का चेहरा भी दिख रहा है. ये वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मोतीपुर गांव के अमरजीत यादव उर्फ अमर क्रांति की रूप में की गई है. वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, फिलहाल अमरजीत दिल्ली में बीपीएससी की तैयारी कर रहा है.

ये भी पढ़ें: तमंचे पर डिस्को वायरल वीडियो पर एसपी ने लिया संज्ञान, कहा- चल रही जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई

शराब धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज: इस मामले में बेनीपुर के प्रभारी एसडीपीओ पवन सिंह ने फोन पर बताया कि युवक की लिखित शिकायत पर शराब धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें एक तस्कर गोविंद यादव को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि शराब की बोतल लेकर थाने पर वीडियो बनाने की वजह से अमरजीत यादव को बांड भरवाकर छोड़ दिया गया है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.