ETV Bharat / state

दिल्ली के बाद दरभंगा में भी ऐसी अकड़! मास्क के लिए पुलिसकर्मी ने टोका तो आग बबूला हो गए पतिदेव - पति पत्नी का पुलिस के साथ दुर्व्यवहार

दिल्ली की तरह दरभंगा में भी पति-पत्नी का पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पर मास्क नहीं लगाने पर पुलिसकर्मी द्वारा चालान काटते ही पति आक्रोशित हो जाता है.

darbhanga
पुलिसकर्मी पर आग बबूला हो गए पतिदेव
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 2:19 PM IST

दरभंगाः दिल्ली में मास्क के लिए रोकने पर एक पति-पत्नी का पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था. ठीक उसी प्रकार का एक वीडियो दरभंगा में भी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पति और पत्नी बिना मास्क के आ रहे हैं. जिस पर वहां तैनात पुलिसकर्मी दोनों को रोककर पहले मास्क देता है और फिर 50 रुपये का चालान काटता है. पुलिसकर्मी द्वारा चालान काटते ही पति आक्रोशित हो जाता है और ड्यूटी पर तैनात कर्मी को खूब खरी-खोटी सुनाता है.

इसे भी पढे़ंः दरभंगाः टावर चौक से हटाई गई अवैध दुकानें, कोरोना को देखते हुए कार्रवाई

सख्ती से चलाया जा रहा है मास्क चेकिंग अभियान
दरअसल, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर पूरे जिले में इन दिनों मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका सख्ती से पालन कराने के लिए जगह-जगह पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिनके द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है, उनसे जुर्माने की राशि भी वसूली जाती है. इसी दौरान शनिवार को एक दंपती को बिना मास्क के लहेरियासराय स्थित लोहिया चौक पर रोका गया. जिस पर पति देव ने हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया.

देखें वीडियो

फाइन कटाने पर भड़के दंपती
ड्यूटी पर मौजूद कर्मी द्वारा 50 रुपये का फाइन कटाने के साथ ही पति और पत्नी को मास्क दिया गया. इस पर पहले उक्त व्यक्ति ने तरह-तरह के बहाने बनाये. फिर पैसे नहीं होने की बात कही, पर जब कर्मी नही माने तो उक्त व्यक्ति हंगामा करने लगा और मौजूद कर्मियों को आपत्तिजनक शब्द भी कहे. मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. दिल्ली और दरभंगा वाले वीडियो में फर्क बस इतना है कि यहां पत्नी की जगह पतिदेव ताव में दिखाई दे रहे थे.

दरभंगाः दिल्ली में मास्क के लिए रोकने पर एक पति-पत्नी का पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था. ठीक उसी प्रकार का एक वीडियो दरभंगा में भी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पति और पत्नी बिना मास्क के आ रहे हैं. जिस पर वहां तैनात पुलिसकर्मी दोनों को रोककर पहले मास्क देता है और फिर 50 रुपये का चालान काटता है. पुलिसकर्मी द्वारा चालान काटते ही पति आक्रोशित हो जाता है और ड्यूटी पर तैनात कर्मी को खूब खरी-खोटी सुनाता है.

इसे भी पढे़ंः दरभंगाः टावर चौक से हटाई गई अवैध दुकानें, कोरोना को देखते हुए कार्रवाई

सख्ती से चलाया जा रहा है मास्क चेकिंग अभियान
दरअसल, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर पूरे जिले में इन दिनों मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका सख्ती से पालन कराने के लिए जगह-जगह पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिनके द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है, उनसे जुर्माने की राशि भी वसूली जाती है. इसी दौरान शनिवार को एक दंपती को बिना मास्क के लहेरियासराय स्थित लोहिया चौक पर रोका गया. जिस पर पति देव ने हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया.

देखें वीडियो

फाइन कटाने पर भड़के दंपती
ड्यूटी पर मौजूद कर्मी द्वारा 50 रुपये का फाइन कटाने के साथ ही पति और पत्नी को मास्क दिया गया. इस पर पहले उक्त व्यक्ति ने तरह-तरह के बहाने बनाये. फिर पैसे नहीं होने की बात कही, पर जब कर्मी नही माने तो उक्त व्यक्ति हंगामा करने लगा और मौजूद कर्मियों को आपत्तिजनक शब्द भी कहे. मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. दिल्ली और दरभंगा वाले वीडियो में फर्क बस इतना है कि यहां पत्नी की जगह पतिदेव ताव में दिखाई दे रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.