दरभंगाः जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के पंचोभ गांव में युवक की मृत्यु के बाद करोना की पुष्टि हुई थी. युवक के मौत के बाद गांव के किसानों का बुरा दिन चल रहा है. यहां के किसान सब्जी की खेती और मछली पालन पर निर्भर हैं. ऐसे में गांव में कोरोना बीमारी वाले व्यक्ति मिलने के बाद गांव को सील कर दिया गया है. जिसके कारण खेतों में लगी सब्जियां सड़ रही है.
गांव में कोरोना से युवक की मौत होने के बाद गांव के सभी लोगों को घर में रहना पड़ रहा है. प्रशासन ने गांव को पूरी तरह सील कर दिया है. वहीं, किसानों को सब्जी बेचने के लिए जुझना पड़ रहा है. गांव में कोरोना संक्रमण पाए जाने के कारण दूसरे जगह के लोग सब्जी लेने से कतरा रहे हैं. लोग सब्जी यह कह कर नहीं लेते हैं कि सब्जी में कोरोना होगा. यहीं, कारण है कि खेतों में ही सब्जियां सड़ रही है.
प्रशासन से मुखिया ने लगाई गुहार
वहीं, स्थानीय मुखिया राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि यहां के लोग मुख्यतः सब्जी की खेती और मछली पालन पर निर्भर हैं. पूरा गांव सील होने के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. जिसका नतीजा खेतों में किसानों की सब्जी सड़ रही है. वहीं, दूसरे जगह के लोग खेत की सब्जी लेने से डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. बता दें कि युवक की मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लिया गया है. जिसकी रिपोर्ट का हर किसी को इंतजार है.