दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग में चार दिन के नवजात की मौत पर परिजनों ने हमला किया है. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. परिजन के हंगामे को देख डर के कारण डयूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ एनआईसीयू को छोड़ का भाग खड़े हुए. वहीं स्थिति को बिगड़ता देख शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराया.
ये भी पढ़ें: Darbhanga News: साइनस का ऑपरेशन कराने गई थी महिला, गंवा बैठी आंख की रोशनी.. परिजनों ने काटा बवाल
चार दिन के नवजात बच्चे की मौत: दरअसल, शहर के अल्लपट्टी निवासी पिता दशरथ साह और मां सरस्वती देवी ने अपने चार दिन के नवजात बच्चे को इलाज के लिए डीएमसीएच के शिशु विभाग में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.
खुद बाहर से लाया था ऑक्सीजन सिलेंडर: घटना के संबंध में बच्चे के पिता दशरथ साह ने बताया कि मेरा बच्चा 4 दिन का था. सोमवार को 2 बजे रात में भर्ती कराया गया. बच्चे को बुखार था, लेकिन यहां ठीक से देखभाल नहीं होने के कारण हमारे नवजात बच्चे की मौत हो गई. अपने बच्चे को बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर तक हमने बाहर से लाया, लेकिन उचित देखभाल अभाव ने बच्चा मर गया.
"बच्चे को हार्ट की परेशानी जन्म से ही थी. बच्चे को जन्म के बाद ऑक्सीजन लेने की समस्या थी. बच्चा को गंभीर अवस्था में शिशु विभाग में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बच्चा काफी गंभीर था. बच्चे के गंभीरता को देखते हुए उसे शिशु विभाग के आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था. बच्चे की मौत में डॉक्टर की तरफ से किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई." - डॉ. अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष, शिशु विभाग