दरभंगा: जयनगर NH-527 B के दड़िमा नवटोलिया के पास ऑटो और टाटा 407 की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. 6 घायलों को स्थानीय लोगों ने केवटी सीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डीएमसीएच रेफर किया गया है.
हादसे में बच्चे की एक आंख फूटी
बताया जा रहा है कि मधुबनी जिला के औसी जीरोमाइल की तरफ से ऑटो दरभंगा आ रही थी. दड़िमा नवटोलिया के पास टाटा 407 अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई. ऑटो में बैठे 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 3 बच्चे घायल हो गए. एक महिला और एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई. एक बच्चे की एक आंख फूट गई.
ये भी पढ़ें- Darbhanga News: नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची केवटी थाना की पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया. साथ ही मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.