दरभंगाः देश में इन दिनों धर्मांतरण पर बवाल मचा हुआ है. इसी बीच सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र (Singhwada Police Station) की दो चचेरी बहनों ने दूसरे धर्म के युवकों से शादी (Two Cousin Sister Married In Other Religion) कर ली. जिसके बाद लड़कियों के परिजनों ने उनके अपहरण का मामला दर्ज कराया, तो पुलिस ने कोलकाता से दोनों लड़कियों और लड़कों को बरामद किया. लड़कों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. हालांकि लड़कियों का कहना है उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है. वहीं, इस मामले में बजरंग दल ने लव जेहाद का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ेंः रो-रोकर बोले गजेन्द्र झा- देख लीजिए मोदी जी..पंडित को गाली दे रहे मांझी.. जनेऊ तोड़कर नहीं कर सकते सियासत
इस पूरे मामले पर दरभंगा सदर एसडीपीओ कृष्णा नंदन कुमार ने कहा कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर को दो लड़कियों के अपहरण का एक मामला आया था. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लड़कियों और लड़कों को कोलकाता से बरामद किया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां दरभंगा कोर्ट में लड़कियों का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया.
सदर एसडीपीओ ने कहा कि लड़कियों ने धर्म परिवर्तन कर कोलकाता की एक मस्जिद में निकाह किया है. दोनों ने अपना नाम भी बदल लिया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों ने अपनी मर्ज़ी से दूसरे धर्म के लड़कों से शादी की है और वे उन्हीं के साथ रहना चाहती हैं. हालांकि इसको लेकर अपहरण का मामला दर्ज हुआ था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
एक लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी की उम्र 20 साल है और उसने घर से भागकर दूसरे धर्म के एक लड़के से शादी कर ली है. उन्होंने कहा कि लड़की सिलाई सीखने जाती थी. इसी दौरान 15 दिसंबर को वह वापस घर लौट कर नहीं आई. इसके बाद उन लोगों ने उसे काफी ढूंढा. बाद में पता चला कि उसे दूसरे धर्म के एक लड़के ने भगा लिया है.
मां ने कहा कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है और इसी का फायदा उठाकर दूसरे धर्म के लड़के ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी कर ली है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि लड़कियों को वापस उनके धर्म में लाया जाए.
ये भी पढ़ेंः छपरा में जेल सुपरिटेंडेंट के आवास पर निगरानी की रेड, आय से अधिक संपत्ति का मामला
उधर, इस मामले में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश मधुकर ने कहा कि 16 दिसंबर को यह घटना प्रकाश में आई थी कि दो चचेरी बहनों को दूसरे धर्म के दो लड़के भगा कर ले गए थे. उन्होंने इसे लव जिहाद का मामला करार दिया. मधुकर ने कहा कि देश में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं. दूसरे धर्म के लड़के लड़कियों को प्यार में फंसाते हैं और फिर धर्म परिवर्तन कर शादी करते हैं. इसके बाद लड़कियों को प्रताड़ना झेलनी पड़ती है. उन्होंने मांग की है कि देश में लव जिहाद रोकने के लिए कानून बनना चाहिए.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP