दरभंंगा/बिशनपुर: जिले के बहादुरपुर थाने में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में जांच कर रही है.
बहादुरपुर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खराजपुर तेलिया बांध के पास बाइक चोरी से जुड़े दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद जब इन लोगों से पूछताछ के दौरान चोरी की बाइक की बरामदगी की जानकारी मिली. इसके बाद इन चोरों की निशानदेही पर बहादुरपुर पुलिस और बिशनपुर थाना क्षेत्र से एक स्कूटी की बरामदगी हुई है. इस मामले में 2 युवक को गिरफ्तार किया गया है.
चोरी की स्कूटी के साथ 2 गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों युवकों में एक मोहम्मद गुड्डू और दूसरा जय शंकर कुमार जो ख्वाजा सराय का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद स्कूटी की चोरी 1 महीने पहले हुई थी. जिसकी शिकायत लहेरियासराय थाने में दर्ज है.